ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। विंढमगंज आदर्श नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में छठ पूजा के आयोजन पर बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिन्हें सोमवार को सम्मानित किया गया। शिव समर्पण समिति धरती

डोलवा छठ पूजा के शुभ अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सरस्वती शिशु मंदिर के भैया बहन को विद्यालय स्तर पर सम्मानित किया गया! विद्यालय के

प्रधानाचार्य जितेंद्र तिवारी, पत्रकार नंदकिशोर गुप्ता ,अजय कुमार गुप्ता, ओम प्रकाश रावत ,आचार्य गिरवर, मनीष आचार्य द्वारा मेडल और सील्ड दिया गया , सुनील , प्रीति , अवनीतका ,भैया बहन खुशबू स्वाति नेहा, ज्योति, रुचि , शिवांगिनी ,रीति शिवांगिनी, सुभद्रा ,राधिका ,काजल मायावती सागर ,सचिन, सत्यम ,राकेश ,ओम प्रकाश ,अंकित मोहित अभिषेक ,सुजीत ,सैनिक , यीशु, शिवराम ,सिद्धांत ,प्रिंस आदि लोग उपस्थित रहे!
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal