ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आज दर्जनों की संख्या में स्वतंत्र पत्रकार समिति दुद्धी पत्रकार गण अस्पताल की व्यवस्थाओं का जमीनी हकीकत जानने समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी के नेतृत्व में पहुँचे, साथ में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र के पी एल ए अजय कुमार गुप्ता, ओम प्रकाश रावत व क्राइम जर्नलिस्ट के संपादक सेराज खान आदि पत्रकारगण ने टीकाकरण के रखरखाव के बारे में स्टाफ नर्स से जानकारी हासिल करते हुए
ब्लॉक प्रोग्रामिंग अधिकारी संदीप कुमार सिंह की उपस्थिति में वार्ड का हाल जाना। बाहर की दवा चिकित्सक द्वारा लिखे जाने की पड़ताल वार्ड में भर्ती मरीजों से की गई। जिसमें साफ सफाई को लेकर बाद में बहुत ही मरीज ने असंतोष जाहिर किया तो कुछ नें संतोष व्यक्त किया। इन दिनों डेंगू का खौफ की पड़ताल भर्ती डेंगू मरीज से पूछताछ किया, तत्पश्चात चाइल्ड केयर जहां कुपोषित बच्चों का निशुल्क भोजन प्रदान मीनू के अनुसार किया जाता है l इस वार्ड में एक भी मरीज
कई महीने से भर्ती नहीं पाए गए जबकि हंगर इंडेक्स में भारत को 170 वें रैंक में भारत में मृत्यु दर का कारण कुपोषित अर्थात भरपेट पौष्टिक भोजन नहीं प्रदान किए जाने आदि को लेकर सम्मिलित किया गया हैं और यहां आदिवासी बाहुल्य अति पिछड़े क्षेत्र में एक भी कुपोषित बच्चा नहीं पाया गया, जिस पर सवालिया निशान खड़ा किया गया । जबकि शासन से कुपोषित के लिए सभी सुविधा शासन द्वारा निशुल्क प्रदान किया जाता है l पुनः सीबीसी मशीन आदि खराब एवं जांच के लिए कोई स्टाफ नहीं थे और लाखों रुपए की मशीन खराब
अनुपयुक्त पड़ी थी। टेलीमेडिसिन कक्ष में पहुंचकर जब ऑनलाइन चिकित्सक द्वारा लिखे गए मेडिसिन के उपलब्धता के वावत पूछताछ की गई तो स्टाफ नें कई मेडिसिन बाहर से मरीजों द्वारा लिए जाने के बात बयान में मीडिया को दिया गया। बाहर की भी कई प्रकार की जांचें लिखे जाने की बात पड़ताल में पाई गई। विंढमगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किशोर किशोरी काउंसलर की कई महीने से अनुपलब्धता पर सवाल पूछे गए। इस प्रकार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पी एल वी व स्वतंत्र पत्रकार समिति के कलाकारों द्वारा जन सुविधाओं का हाल जमीनी स्तर पर जाना। इस मौके पर राफे खान, नंदकिशोर गुप्ता, जितेंद्र कुमार गुप्ता,सेराजुल हुदा, आदि दर्जनों कलमकार मौके पर मौजूद रहे।