वाराणसी से पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट
राज्यमंत्री (स्व0प्र0) रविंद्र जायसवाल ने किया हेल्थ एटीएम का शुभारंभ
कहा-यह मशीन सफल रही तो हर स्वास्थ्य केंद्र पर लगेगा हेल्थ एटीएम वाराणसी। जिले में स्वास्थ्य योजनाओं को घर-घर पहुंचाने के उद्देश्य से निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौकाघाट पर उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने जनपद के दूसरे हेल्थ स्वचलित मशीन (एटीएम) का शुभारंभ किया। इस मौके पर राज्यमंत्री ने सबसे पहले स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने कहा कि जिस तरह बैंक की एटीएम मशीन से चंद मिनटों में पैसे निकल जाते हैं, ठीक उसी प्रकार से हेल्थ एटीएम से मरीजों को अलग-अलग बीमारियों की पूरी जानकारी कुछ ही मिनटों में मिल जाएगी।क्षेत्रवासियों को इससे बहुत लाभ होगा। मरीजों को घर से कहीं दूर नहीं जाना होगा। इस मशीन के जरिये सामान्य बीमारियों की पैथालोजी जांच आसानी से और कम समय में हो जाएगी। उन्होने कहा कि जनपद को तीन हेल्थ एटीएम शासन से प्राप्त हुए हैं । कुछ दिवस पूर्व बड़ागांव में हेल्थ एटीएम का शुभारंभ हुआ। जल्द ही दुर्गाकुंड सीएचसी पर इस मशीन का शुभारंभ किया जाएगा। इस मशीन के जरिये 59 प्रकार की जांच की निःशुल्क सुविधा मिलेगी। साथ ही उन्होने कहा कि यह मशीन पूरी तरह से सफल हुई तो प्रत्येक स्वास्थ्य केन्द्रों पर एक-एक हेल्थ एटीएम को स्थापित किया जाएगा। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ संदीप चौधरी मौजूद रहे और उन्होंने हेल्थ एटीएम के बारे में राज्यमंत्री को विस्तार से जानकारी दी। सीएमओ ने कहा कि में ब्लड प्रेशर, शुगर, हीमोग्लोबिन, वजन, लंबाई, शरीर का तापमान, शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा, बॉडी मास इंडेक्स, मेटाबॉलिक एज, बॉडी फैट, डिहाइड्रेशन, पल्स रेट, मसल मास सहित कई महत्वपूर्ण जांच शामिल हैं। इस मौके पर क्षेत्रीय पार्षद गोपाल जायसवाल, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ निकुंज कुमार वर्मा, सीएचसी प्रभारी डॉ मनमोहन शंकर, डीएचईआईओ हरिवंश यादव, शहरी मंडलीय सलाहकार मयंक राय एवं समस्त चिकित्सीय स्टाफ, पार्टी कार्यकर्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।