कलेक्ट्रेट में कैंप लगा
46 लाभार्थियों का एचडीएफसी बैंक ने खोला खाता
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी सहदेव मिश्रा की अध्यक्षता में बुधवार को पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि अन्तर्गत स्वनिधि अभियान हेतु शिविर आयोजित किया गया। शुभारम्भ अपर जिलाधिकारी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान कैम्प के माध्यम से पीएम स्वनिधि योजनान्तर्गत दस हजार रुपये का ऋण वितरण

बैंक द्वारा किया गया। एचडीएफसी बैंक, रावर्ट्सगंज द्वारा आयोजित कैम्प में ऋण हेतु 46 लाभार्थियों का खाता बैंक द्वारा खोला गया। बतौर मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि ज्यादा से ज्यादा शहरी पथ विक्रेताओं का खाता खोल कर ऋण वितरण की कार्यवाही की जाये। इस

मौके पर अरूण कुमार पाण्डेय, अग्रणी जिला प्रबन्धक, राजेश उपाध्याय, परियोजना अधिकारी डूडा, विजय कुमार यादव, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, अजय कुमार गुप्ता, वरिष्ठ शाखा प्रबन्धक एचडीएफसी बैंक रावर्ट्सगंज एवं बैंक व डूडा के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal