सम्मान समारोह के साथ विदा हुआ उ प्र महोत्सव

  • सृजन संस्था की ओर से आयोजित उत्तर प्रदेश महोत्सव में छठ नाटिका का भी हुआ प्रदर्शन

** न्याय सेवा से जुड़ी विशिष्ट हस्तियों का हुआ अलंकरण समारोह

लखनऊ। सृजन फाउंडेशन की ओर से सातवें उत्तर प्रदेश महोत्सव के की समापन संध्या पर छठ महापर्व नाटिका का प्रदर्शन बैदेही संस्था की ओर से प्रभावी रूप में किया गया। इस अवसर पर न्याय सेवा से जुड़ी विशिष्ट हस्तियों को अलंकृत भी किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डीआईडी सुपर मॉम की टॉप फाइव फाइनलिस्ट ऋद्धि तिवारी ने सभी बच्चों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

सृजन फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ.अमित सक्सेना ने बताया कि समापन के दिन बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन एवं सहसंयोजक एनजीओ प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी पद पर मनोनीत डॉ.रूबी राज सिन्हा की परिकल्पना में छठ पर्व को सुंदर नाटिका के रूप में मंच पर दर्शाया गया। इसमें पारंपरिक वेशभूषा में उन्नत भोजपुरी परंपरा के माध्यम से सम्पूर्ण जगत को जोड़ते हुए बताया गया कि भगवान सूर्य, सबको जीवनदायिनी ऊर्जा देता है वहीं जल भी जीवन का आधार है। इस प्रभावी प्रस्तुति की कोरियोग्राफी ऋची सिन्हा ने की थी। मंच संचालन का दायित्व उत्तर प्रदेश की यंगेस्ट एंकर से नवाजी गई एंजल प्रवीण ने बखूबी संभाली। इस समारोह में सायरा अंसारी, कमलेश वर्मा, रूपाली गुप्ता, रेनू सिन्हा, किरण वर्मा, सीमा मिश्रा, अनीता चंदोक सहित अन्य भी भाग लिया।

मुख्य अतिथि रिद्धि तिवारी द्वारा इशिका श्रीवास्तव, पूजा साहिनी, अमित, वैदिक, आदित्य आदि बच्चों को उनकी शानदार प्रस्तुति के लिए सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर न्याय सेवा से जुड़े विशिष्ट जनों का सम्मान भी किया गया। उसमें उच्च न्यायालय अधिवक्ता राम प्रकाश सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष सेन्ट्रल बार एडवोकेट प्रदीप सिंह, उच्च न्यायालय की वरिष्ठ अधिवक्ता विनीता पाण्डेय, हाईकोर्ट की अधिवक्ता डॉ.ज्योत्सना सिंह, उच्च न्यायालय की वरिष्ठ अधिवक्ता विधु भूषण पांडेय, जागरूक अधिवक्ता संघ उत्तर प्रदेश की उपाध्यक्ष मंदीप सिंह, जागरूक अधिवक्ता संघ उत्तर प्रदेश के महामंत्री देवेंद्र विश्वकर्मा, जागरूक अधिवक्ता संघ उत्तर प्रदेश के सचिव विनोद सिंह, जागरूक अधिवक्ता संघ के महामंत्री उत्तर प्रदेश के साथ ही स्वतंत्र शुक्ला, अधिवक्ता उच्च न्यायालय अधिवक्ता शिवा, उच्च न्यायालय अधिवक्ता विकास मिश्रा, उच्च न्यायालय के अधिवक्ता अनुराग मिश्रा, उच्च न्यायालय अधिवक्ता पूजा यादव, अधिवक्ता अमरेश पाल सिंह, अधिवक्ता बृजभान सिंह, अधिवक्ता वीपी सिंह, एडवोकेट सतीश सिंह, अमरजीत सिंह को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में अमित श्रीवास्तव, स्मिता श्रीवास्तव, पी सी श्रीवास्तव, स्वाति जैन, रोमा श्रीवास्तव, अजीत कुशवाहा, रोहित कश्यप, अनूप सक्सेना, शशांक सक्सेना, बृजेन्द्र मौर्य, मोहित श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

Translate »