छठ पूजा को लेकर सारी तैयारियां पूर्ण, डूबते सूर्य को दिया गया अर्घ्य

चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा का तगड़ा इंतजाम सादे वर्दी में महिला पुलिस भी रहेंगी तैनात

चोपन-सोनभद्र(सत्यदेव पांडेय) – आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर सोन नदी के तट पर बने छठ घाट पर व्यापक रूप से तैयारी की गई है जिसका निरिक्षण करने शुक्रवार की सायं राज्य मंत्री समाज कल्याण संजीव सिंह गोंड़ ने पुरे छठ घाट का निरिक्षण किया जहाँ सुंदर व्यवस्था देखकर काफी प्रसन्नता जाहिर किये| बताते चले कि पुरे छठ घाट क्षेत्र को आकर्षक रूप से सजाया गया है। जगह जगह हाई मार्क्स लाइटों की एवं झालर से पूरे छठ घाट को प्रकाशमय किया गया है साथ ही घाट पर आने वाली व्रती माताओं बहनों के लिए लगभग एक दर्जन चेंजिंग रूम भी बनाए गए हैं वही सुरक्षा के मद्देनजर इस बार

आतिशबाजी क्षेत्र को भी अलग कर दिया गया है। छठ घाट पर कई जगह सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं जहां आने जाने वाले लोग फोटोग्राफी कर सके। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नदी क्षेत्र में दर्जनों नाव व गोताखोरों की व्यवस्था की गई है साथ ही जगह जगह वेरिकेटिंग कर दिया गया है कोई भी व्यक्ति नदी में अंदर तक ना जा सके। घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी चाय व अर्द्ध देने के लिए दूध की निशुल्क व्यवस्था की गई है। गौरतलब है कि चोपन बैरियर स्थित सोन नदी के पावन तट पर बने छठ घाट को नगर पंचायत द्वारा पूजा से 15 दिन पहले से ही साफ सफाई एवं सजावट का कार्य शुरू कर देता है जिसमें नगर पंचायत के पुरे कर्मचारियों समेत सफाई कर्मियों की बहुत ही अहम भूमिका रहती है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस बल के साथ ही पीएससी की दो प्लाटून फोर्स की ड्यूटी लगाई गई है महिला पुलिस भी जगह जगह वर्दी के साथ ही सादे वर्दी में भी तैनात रहेगीं|

Translate »