सत्यदेव पांडेय
चोपन-सोनभद्र। खंड विकास चोपन में खंड विकास अधिकारी मनीष मिश्रा के के नेतृत्व में आयुष्मान भारत के जिले से आए ट्रेनर ने आशा , एनएम, पंचायत सहायक सफाई कर्मी आंगनबाड़ी , कार्यरत लोगो को आयुष्मान कार्ड फेस आईडी बनाने कि ट्रेनिंग दी गई । मीटिंग में खंड विकास अधिकारी ने सभी कार्यरत कर्मचारियों से कहा कि आयुष्मान कार्ड गति बहुत ही धीमी गति से चल रही है अभी तक खंड विकास क्षेत्र में मात्र 30% ही लक्ष्य पूरा हो है लक्ष्य को पूरा करने के लिए पंचायत सहायक के अलावा आशा,आगनबाड़ी, सफाई कर्मचारियों,को भी डिजिटल ऐप के माध्यम से ट्रेनिग दी जा रही है पंचायत सहायक कि आईडी से पांच लोगों को जोड़ा जा सकता है । हम सबको जल्दी लक्ष्य पूरा करना है सरकार कि

योजनाओं को ग्रामीण लोगो को लाभ जल्द से जल्द मिल से लक्ष्य को सभी को मिल कर पूरा करना है । एक एक जिमेदार कर्मचारी को पच्चास पच्चास आईडी बनाने कि जिमेदारी दी ।
बैठक में सहायक विकास अधिकारी अजय सिंह, सहायक कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा)अवनीश शर्मा ग्राम विकास अधिकारी अरुण,ग्राम विकास अधिकारी अभिषेक सिंह, सिंह,आदि लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal