घर वालो ने लगाया हत्या का आरोप
(आदित्य सोनी)
पिपरी (सोनभद्र)। जनपद सोनभद्र के पिपरी नगर पंचायत वार्ड नम्बर 10 पशु अस्पताल के पास निजी अंग्रेजी माध्यम स्कूल की बस के ड्राइवर सिकंदर पर अपने ही पड़ोसी फैयाज हुसैन को अपने बस से दबाकर मारने का मृतक के परिजनों ने आरोप लगया है। मृतक फैयाज हुसैन के परिवारजनों के अनुसार से आज सुबह के समय बस का चालक ने फैयाज हुसैन को दबाकर मार दिया और बस को पास के बाउंडरी में ले जाकर टकरा दिया जिससे एक पिलर ड्राइवर की पत्नी पर गिर गया और उसका पैर दब गया और वह घायल हो गयी। वही बस के ब्रेक फेल होने की भी बात सामने आ रही है अब यह तो जांच का विषय है कि बस का ब्रेक फेल हुआ था कि ड्राइवर ने जान बूझ कर बस से दबाया। पुलिस द्वारा बस अपने कब्जे में लेकर मामले की जाँच में जूट गयी। मृतक के परिवार जनों के अनुसार कल रात में भी विवाद हुआ था और उन लोगो द्वारा 112 पर सूचना दी गयी थी।पुलिस इस मामले में पास में लगे सी सी टी वी पूटेज इकट्ठा करने में लगी है ताकि मामले की सच्चाई सामने आ सके।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal