सोनभद्र।पतंजलि योग परिवार सोनभद्र की टीम गांव -गांव जाकर कराएगी नि:शुल्क योगाभ्यास- संदेश योगी
आज 16 अक्टूबर 2022 दिन रविवार को सोनभद्र बार सभागार सोनभद्र के नियमित योग का कक्ष मे पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता मे परम पूज्य श्रद्धेय स्वामी बाबा रामदेव जी के सपनों को साकार करने के आशय से भारत स्वाभिमान के सह राज्य प्रभारी परम आदरणीय संदेश योगी जी का कार्यक्रम दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ, तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित योग साधकों को वैज्ञानिक तरीके से बहुत ही सरलता पूर्वक योगाभ्यास कराया गया तथा योग से होने वाले लाभ की बारीकियों को बतलाया गया, तथा अपने उद्बोधन में कहा कि पतंजलि परिवार सोनभद्र के सभी संगठनों के पदाधिकारी बहुत ही ऊर्जावान होकर जिले को योगमय बना रहे हैं ,बहुत जल्द ही पतंजलि योग परिवार की टीम प्रत्येक गांव -गांव जाकर लोगों को नि:शुल्क योग सिखाकर योग शिक्षक भी तैयार करेगी , ताकि आने वाले समय में प्रत्येक व्यक्ति योग के माध्यम से अपने आप को स्वस्थ बना सके |
पतंजलि योग परिवार सोनभद्र के योग साधक व पदाधिकारी अपने बीच मुख्य अतिथि को पाकर काफी गौरवान्वित महसूस किए तथा मुख्य अतिथि का स्वागत अंग वस्त्र व पगड़ी देकर किया,
मुख्य अतिथि द्वारा जिले में सक्रिय रूप से नि:स्वार्थ सेवा करते रहने के लिए किसान सेवा समिति के जिला प्रभारी आदरणीय अरुण जी का अंग वस्त्र ,पगडी व योग संदेश देकर सम्मानित किया गया ,दूरदराज से आए योग साधकों, पदाधिकारियों को योग संदेश व अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया, महिला पतंजलि योग समिति संगठन मंत्री बहन पूनम जी द्वारा स्वागत गीत व दयानंद मौर्य द्वारा बहुत ही सुंदर योग गीत प्रस्तुत किया गया, सूरज चौबे ,अनिल चौरसिया ,प्रतीक चौरसिया द्वारा कठिन से कठिन योगाभ्यास दिखलाया गया ,वही 76 वर्ष की उम्र में मुख्य योग शिक्षक पन्नालाल सोनी द्वारा कठिन से कठिन योगाभ्यास प्रस्तुत किया गया,
आज के इस मौके पर भारत स्वाभिमान के जिला कोषाध्यक्ष जितेंद्र जी ,भारत स्वाभिमान के जिला महामंत्री सुनील कुमार चौबे वरिष्ठ योग शिक्षक ओम प्रकाश जी यादव, वरिष्ठ योग शिक्षक सुनील कुमार श्रीवास्तव,बरिष्ठ समाजसेवी मिठाई लाल सोनी, डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राज बहादुर सिंह पतंजलि योग परिवार के नियमित योग साधक बनाधिकारी जे पी सिंह जी ,वरिष्ठ योग शिक्षक चंद्र बहादुर सिंह ,वरिष्ठ अधिवक्ता अमरेश चंद्र त्रिपाठी, पतंजलि योग समिति तहसील प्रभारी दिलीप कुमार सिंह ,योग शिक्षक गोपालदास केसरी, बलदाऊ श्रीवास्तव, उमेश तिवारी ,धनंजय मिश्रा ,विनोद कुमार मिश्रा ,प्रेम प्रकाश शुक्ला , दिनेश कुमार श्रीवास्तव, रूप नारायण सिंह ,राजू सोनी, रामसेवक पांडेय, रामबाबू अधिवक्ता संजय श्रीवास्तव ,माता चरण, वीरेंद्र, चिंतामणि, दीपक केसरी, दीपक सोनी, मुकेश सोनी ,राजकुमार सोनी, पुरुषोत्तम प्रजापति, ह्रदय नारायण पाठक, देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव, धर्मेंद्र चौरसिया समेत तमाम योग साधक उपस्थित रहे |