वाराणसी से पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट
‘महाकाल लोक’ के उद्घाटन पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर धाम हर हर महादेव व जय महाकाल की गगनभेदी उद्घोष से गूंज उठा
3 साल में बनकर तैयार हुआ उज्जैन महाकाल का नया रूप
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मंगलवार को उज्जैन में 856 करोड़ रुपये की लागत से तैयार महाकालेश्वर मंदिर कॉरिडोर विकास परियोजना के प्रथम चरण अंतर्गत ‘महाकाल लोक’ का जैसे ही उद्घाटन किया गया। काशी में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर धाम हर हर महादेव व जय महाकाल की गगनभेदी उद्घोष से गूंज उठा। महाकाल मंदिर कॉरिडोर करीब 900 मीटर एरिया में बना है। कॉरिडोर का आकार काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर से करीब 4 गुना बड़ा है। पहले चरण में महाकाल प्लाजा, महाकाल कॉरिडोर, मिडवे झोन, महाकाल थीम पार्क, घाट एवं डेक एरिया, नूतन स्कूल कॉम्पलेक्स, गणेश स्कूल कॉम्पलेक्स का कार्य पूर्ण हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों उज्जैन में श्री महाकाल लोक लोकार्पण कार्यक्रम का काशी के प्रमुख शिवालयो एवं देवालयों में एलईडी के माध्यम से सीधा प्रसारण देखा गया। इस क्रम में विश्वनाथ कॉरिडोर के चौक प्रांगण में बडे एलईडी स्क्रीन पर मंत्री, जनप्रतिनिधि, पदाधिकारीयों एवं श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा।
इस अवसर पर काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल, महापौर मृदुला जायसवाल, पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉक्टर नीलकंठ तिवारी, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक टी.राम, जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, मनीष कपूर, मीना चौबे, अशोक चौरसिया, धर्मेंद्र सिंह, अशोक तिवारी, प्रदीप अग्रहरि, नवरतन राठी, संतोष सोलापुरकर, श्रीप्रकाश शुक्ला, उदय प्रताप सिंह, नवीन कपूर, जगदीश त्रिपाठी, अशोक पटेल, ई. अशोक यादव, गीता शास्त्री सहित सैकडो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं श्रद्धालू उपस्थित रहे।