
वाराणसी से पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट
वाराणसी। गृह मंत्री, भारत सरकार अमित शाह का वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर पहुंचने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया। एयरपोर्ट से ही गृह मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिहार के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेश चौधरी, सह प्रभारी सुनील ओझा, सांसद मछली शहर बीपी सरोज, अध्यक्ष जिला पंचायत पूनम मौर्या, महापौर मृदुला जायसवाल, एमएलसी लक्ष्मण आचार्य, पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉक्टर नीलकंठ तिवारी, विधायक डॉ अवधेश सिंह, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक सुनील पटेल, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय के अलावा कमिश्नर कौशल राज शर्मा एवं पुलिस के अन्य अधिकारी उपस्थित रह कर स्वागत किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal