पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट
वाराणसी । मण्डलायुक्त एवं प्रभारी जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने आज कैम्प कार्यालय पर गंगा महोत्सव / देव दीपावली के आयोजन से संबंधित महोत्सव समिति की तैयारी बैठक की । उन्होंने महोत्सव के आयोजन में विभिन्न कार्यों पर खर्च होने वाली धनराशि पर चर्चा की तथा कार्यों से सम्बंधित टेंडर प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए समिति का गठन किया।
मण्डलायुक्त द्वारा पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिए गए कि

जिस विभाग की जो विशेषता है उनको उसी से सम्बन्धित कार्य आवंटित किये जायें। उन्होंने कहा कि तीन लाख दिये उस पार रेती पर तथा घाटों पर पांच लाख दिये जलाये जायेंगे। नगर निगम द्वारा घाटों पर तथा उस पार टेंट सिटी के आसपास विद्युत सजावट और प्रकाश व्यवस्था करायी जायेगी।
बैठक में नगर आयुक्त, उपाध्यक्ष वाराणसी विकास प्राधिकरण, डीसीपी काशी जोन, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य कोषाधिकारी सहित सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal