बाल रोग विशेषज्ञ आनंद पटेल ने मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया फीवर के प्रकोप से बचाव के बताए उपाय

निःशुल्क शिविर चिकित्सा का आयोजन किया गया


(आदित्य सोनी)


रेणुकूट (सोनभद्र)। पिपरी स्थित श्री अनंत पद्मावती सेवा आश्रम परिसर में रविवार को निःशुल्क चिकित्सा सेवा का आयोजन किया गया। बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आनंद पटेल ने बताया बरसात के मौसम में जैसा कि सभी को पता है कि मच्छरों का आतंक ज्यादा होता है इसके कारण से तरह-तरह की बीमारियां मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि बीमारियां फैलने का खतरा बना रहता है। इससे बचाव के लिए है कि आपके आसपास जो गंदगी है उसकी सफाई करते रहें और

पानी इकट्ठा ना होने दें। बच्चों को कपड़े पहनाकर ही बाहर निकलने दें और खेलने निकलते समय मच्छर रोधी क्रीम शरीर के खुले स्थानों पर लगा कर बाहर खेलने दें। इसके अलावा इस समय वायरल फीवर का भी प्रकोप चल रहा है जिसमें कई तरह के वायरस चल रहे हैं तो ऐसे अगर किसी के साथ में रहते हैं और बच्चों से दूर रखें क्योंकि छोटे-छोटे बच्चों को वायरस

की चपेट में आने की संभावना रहती है । उन्होंने यहां आए मरीजों का इलाज किया और उनकी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निदान किया पिपरी और रेनूकूट के लोगों ने इसका लाभ लिया। निःशुल्क चिकित्सा सेवा का आयोजन प्रत्येक रविवार को आश्रम परिसर में किया जाता है शिविर में नगर व आसपास के क्षेत्र में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीब लोग भी इसका फायदा उठाते हैं। आश्रम संचालक पंडित वीर विक्रम नारायण पांडेय ने बताया कि निःशुल्क चिकित्सा सेवा का आयोजन प्रत्येक रविवार को आश्रम परिसर में किया जाता है जहा क्षेत्रीय जनता इसका लाभ लेती है।

Translate »