ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। कोन थाना क्षेत्र के लौकवाखाडी में दुर्गा जागरण में पहुंचे सदर विधायक भुपेश चौबे ।बाहर से आये झाकी कलाकारों ने दिखाया अपना हुनर दिखाया व सुंदर झांकियों से लोगों का मन मोह लिया। आपको बताते चलें लौकवाखाडी में कई वर्षों से पूजा का आयोजन होता चला आ रहा है इस वर्ष भी कमेटी द्वारा भव्य देवी जागरण का आयोजन किया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि के उपलक्ष्य में कमेटी ने कार्यक्रम कराया। जिसमें बाहर से आये

कलाकारो ने झाकियों की प्रस्तुति व सुंदर सुंदर भजनों से भक्तगणों का मन मोह लिया। दर्शक झूमते नजर आए दर्शकों ने भी जोरदार तालियों व जयकारों के साथ कलाकारों का उत्साह वर्धन किया। दुर्गा जागरण में विधायक भुपेश चौबे ने मां दुर्गा का आशिर्वाद लिया तथा लोगो स्वास्थ्य, सुख समृद्धि बना रहे इसकी कामना की। विधायक ने कहा देवी दुर्गा अपनी हर संतान को सुख समृद्धि प्रदान प्रदान करें यही कामना करते हैं। जागरण में उपस्थित रहे साथ में माता रानी के जयकारे लगाये और अपने विचार रखे। जिसमे सभी ने विधायक को जोरदार तालियों से स्वागत किया। जागरण में भक्ति की मस्ती के साथ भारी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal