सत्यदेव पांडेय
चोपन-सोनभद्र। जुनून और जज्बा के साथ अगर लोग चाह जाये तो किसी भी क्षेत्र में मुकाम हासिल कैसे भी कर ही लेता है।,बताते चलें कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ओबरा सोनभद्र के विमलेश दीक्षित एवं वर्षा सिंह ने भारत का प्रतिनिधित्व नेपाल देश में पोखरा शहर में आयोजित इंटरनेशनल वर्ल्ड ताईक्वांडो

प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत किया जिसमें विमलेश ने सिसीनियर अंडर 87किलो वेट कैटगरी और वर्षा सिसिनयर अंडर 46किलो वेट कटैगरी में भारत का प्रतिनिधित्व किये ।
इस प्रतियोगिता में कई देशों के करीबन 2हजार से भी ज्यादा प्रतिभागियों द्वारा अपनी प्रतिभा किये। जो सभी खिलाड़ियों को इंटरनेशनल अंतराष्ट्रीय वर्ल्ड रैंकिंग पद मिला जिमसे में विमलेश एवं वर्षा ने जनपद सोनभद्र का नाम रौशन किया जो आज चर्चा का विषय पूरे जनपद में बना हुआ है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal