संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता
चुर्क(सोनभद्र)। बुजुर्ग महिला कैलाशी देवी पत्नी मुन्नीलाल निवासी चुर्क रेलवे स्टेशन रोड उम्र करीब 72 वर्ष जिनकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी वह मंगलवार 21/9/2022 को दोपहर करीब 1बजे घर का दरवाजा खुला रहने पर घर से बाहर निकली थी घर वाले ध्यान आने पर अगल-बगल खोजबीन किया जिसके जब कहीं भी इनका पता नहीं चला उसके बाद बाद घर वालों ने इसकी सूचना चुर्क चौंकी एवं

कोतवाली राबटे्सगंज को लिखित रूप में दे दिया गया है जहां पर गुमशुदगी का मुकदमा लिखा गया है। पुलिस अपने स्तर से भी खोजबीन में लगी हुई है। उक्त खोई महिला के संबंध में यदि किसी व्यक्ति को जानकारी हो या होती है तो कृपया चौकी प्रभारी चुर्क मो.न.9454404298 या कोतवाली राबर्ट्सगंज को अथवा परिजन के मो.न.9425051838पर अवगत कराने का कष्ट करें पता बताने वाले को परिजनों की ओर से उचित इनाम भी दिया जायेगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal