घोरावल-सोनभद्र(रमेश कुमार कुशवाहा)। घोरावल कोतवाली के इंडियन बैंक शाखा भैरव बकौली में मोबाइल चोरी करते हुए अधेड़ व्यक्ति को पकड़ लिया गया जिसके बाद आपसी समझौते के बाद छोड़ दिया गया। बताते चलें कि जयमोहरा गांव निवासी अजय कुमार पुत्र लल्लन मौर्य बैंक में केवाईसी फॉर्म

जमा कर रहा था तभी उसके मोबाइल पर फोन आ गया फोन पर बात करने के बाद अपना मोबाइल काउंटर पर रख दिया तभी बगल में खड़े मुड़ीलाडीह निवासी लक्ष्मण भारती ने मोबाइल को चुरा लिया और बाहर निकल गया तब तक अजय

अपना मोबाइल ढूंढने लगा जिसके बाद अजय और अन्य लोगों के द्वारा चोर को पकड़ लिया गया पकड़ने के बाद अजय द्वारा 100 नंबर पर फोन कर पुलिस बुलाई गई परंतु दोनों लोग अगल-बगल गांव की होने के कारण चोर द्वारा माफी मांगने पर आपसी समझौता कर भविष्य में ऐसी गलती ना करने की नसीहत देते हुए छोड़ दिया गया। मोबाइल धारक द्वारा पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal