गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत गुरमा विद्युत फीटर के अन्तर्गत गुरमा, मारकुंडी, अवई, केवटा, रजधन, पयीका, भभाईच, चिरहुली, बघनार, सलखन, पटवध, कनछ, कन्हौरा, पकरी, ससनयी इत्यादि पहाड़ी ग्रामीण अंचलों में रात दिन विद्युत कटौती के साथ विद्युत के आंख मिचौली से उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है।
प्राप्त समाचार के अनुसार इस भीषण उमस गर्मी के साथ साथ बरसात के मौसम से जहां मौसमी बीमारी से पीड़ित रोगी परेशान हैं वहीं विद्युत की अंधाधुंध विधुत कटौती से लोग परेशान हैं। उक्त सम्बन्ध में गुलाब प्रसाद, छोटे लाल, मुन्नी लाल, राम औतार चौहान, खुर्शीद अहमद इत्यादि लोगों ने बताया कि 16 से 18 घंटे में रात दिन 24 घंटे में महज 4 से 6 घंटा गुरमा विद्युत फीटर से शायद आपूर्ति होती है। कभी कभी विद्युत फाल्ट के नाम से दो चार दिन सप्लाई बाधित तो आम बात हो गई है। उक्त सम्बन्ध में सम्बन्धित विभागीय अधिकारी जेई अन्य लोगों से जानकारी सेल फोन से जानकारी चाहने पर पुरी घंटी जाने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी जाती है।