जब तक कर्मा की रहेगी थाप तब तक विश्व में गुंजायमान रहेगी सनातन संस्कृति : गणेश राम भगत

सेवा समर्पण संस्थान कर रही है वनवासियों के संस्कृति और परंपरा को संरक्षित : संजीव गोंड़

भोलानाथ मिश्र/सर्वेश श्रीवास्तव

सोनभद्र। सेवा समर्पण संस्थान द्वारा कोन के जउआजोत में करमा महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव के मुख्य अतिथि गणेश राम भगत पूर्व गृह राज्यमंत्री छत्तीसगढ़ सरकार एवं राष्ट्रीय संयोजक जनजाति सुरक्षा मंच तथा विशिष्ट अतिथि संजीव गोंड़ समाज कल्याण एवं अनुसूचित जाति व जनजाति राज्य मंत्री रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक उरांव अध्यक्ष करमा सेवा समिति व संचालन जय प्रकाश मंत्री सेवा समर्पण संस्थान ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री भगत ने कहा कि जब तक वनवासियों की कर्मा की थाप रहेगी तब तक मां भारती की गौरव गाथा सनातन संस्कृति के आधार पर संपूर्ण विश्व में गुंजायमान होती रहेगी। आगे कहा हम वनवासियों की जिम्मेदारी है कि सनातन व हिन्दू संस्कृति जो संस्कारों पर ही आधारित है उसे बचाये रखे । हमारे

ऋषि-मुनियों ने मानव जीवन को पवित्र एवं मर्यादित बनाने के लिये संस्कारों का अविष्कार किया था । वहीं प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव गोंड़ ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार सेवा समर्पण संस्थान के साथ मिलकर वनवासियों के संस्कृति व परंपरा को बचाए रखने के लिए वृहद स्तर पर योजना तैयार कर रही है। जैसे शादी अनुदान योजना, साइकिल-यूनिफॉर्म योजना, बुक बैंक योजना, वनाधिकार अधिनियम-2006 का क्रियान्वयन, एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय का संचालन व निर्माण कार्य, वनाधिकार अधिनियम का प्रचार-प्रसार, आर्थिक विकास कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसके अलावा पॉकेट प्लान, प्रिमिटिव समूह योजना, बुक्सा आदिम जनजातीय योजना, बिखरी आबादी वाली जनजातियों की विकास योजना हैं। सेवा समर्पण संस्थान के सह मंत्री

आलोक कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि आज वह समय आ गया है जब हमारा वनवासी समाज उत्तरोत्तर वृद्धि करते हुए राष्ट्र के सर्वांगीण उन्नति के लिए प्रमुख दायित्व पर स्थापित होकर कार्य कर रहा है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह जिला कार्यवाह पंकज पांडेय ने कहां सेवा समर्पण संस्थान संबद्ध अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में सेवा कार्य के लिए इस प्रकार जाना जाता है जिसका वर्णन शब्दों में नहीं बल्कि स्वयं प्रकल्प को देखकर स्वयं महसूस किया जा सकता है। इस दौरान कुल करमा नृत्य के ग्यारह -ग्यारह संख्या के पचीस टोलियो के प्रतिभाग करने के साथ साथ लगभग सौ राजस्व गांव के दस हजार लोगो ने प्रतिभाग किया तथा सेवा समर्पण संस्थान के सह मंत्री आलोक कुमार चतुर्वेदी, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष कमलेश चौबे, आनंद गुप्ता,गोपाल चौबे, सेवा समर्पण संस्थान के जिला संगठन मंत्री शिवप्रसाद, रामलखन, रविन्द्र, उदित नरायण, सीताराम, लालजी सुमन, अशोक प्रधान, राकेश तिवारी, शशांक शेखर मिश्रा,उदय पाण्डेय,गणेश उराव, जगरनाथ शर्मा आदि मौजूद रहे। धन्यवाद ज्ञापन सेवा समर्पण संस्थान के जिलाध्यक्ष जेसी विमल सिंह ने किया।

Translate »