हत्यारों को फास्ट ट्रैक महिला कोर्ट(FTCs) के जरिए जल्द से जल्द हो फांसी की सजा। – अंशु पटेल
गुड्डू तिवारी
डाला(सोनभद्र) बुधवार शाम डाला नवनिर्माण सेना के तत्वावधान में अध्यक्ष अंशु पटेल के नेतृत्व में झारखंड दुमका निवासी 17 वर्षीय कक्षा 12वीं की छात्रा अंकिता की पेट्रोल डालकर जलाए जाने व उसकी नृसंस हत्या से स्तब्ध नगर वासियों ने स्थानीय मलिन बस्ती में विरोध प्रदर्शन किया व आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी दिए जाने की मांग की। इस दौरान शिक्षिका खुशबू व स्नातक की छात्रा वर्षा ने संयुक्त रूप से कहा कि झारखंड दुमका निवासी 17 वर्षीय कक्षा 12वीं की छात्रा बहन अंकिता की नृशंस हत्या विश्व के सबसे बड़े

लोकतंत्र के माथे का कलंक है। ऐसा वीभत्स कृत्य करने वाला व्यक्ति मनुष्य नहीं हो सकता। और कहा कि अंकिता के हत्यारे शाहरुख हुसैन और उसके साथी छोटू को सिर्फ़ और सिर्फ़ फांसी होनी चाहिए तभी बहन अंकिता की आत्मा को शांति मिलेगी। इस दौरान नवनिर्माण सेना के महामंत्री अवनीश देव पांडे,राकेश पासवान,विकास,अभिषेक,रोहित,रेखा देवी, प्रमिला देवी, शांति देवी, खुशबू, मजलूम निशा, आरती, संध्या, अंजली,गरिमा, अंजू आदि मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal