जगदीश/ गिरीश तिवारी।
डाला-सोनभद्र।स्थानीय चौकी क्षेत्र के नई बस्ती से बीते दिनों हुई चोरी कि तहरीर मिलते ही मंगलवार को मुकदमा पंजीकृत कर चोरी गई तीन मोबाइल के साथ पुलिस ने बुधवार की सुबह एक आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताया गया कि चोरी की घटना के पीड़ित बुल्लू यादव पुत्र स्वर्गीय श्रीराम यादव निवासी नई बस्ती के द्वारा दी गई तहरीर में लिखा गया कि खुद की सैमसंग मोबाइल जेटू व पैसा चोरी हो गया था। तहरीर मिलते ही चोपन थाना पर मुकदमा पंजीकृत कर चोर की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही थी।उसी दौरान पता

चला कि आरोपी कहीं जाने कि फिराक में खदान वाले मोड़ पर खड़ा है। सूचना को सत्य मानकर चोपन थाना निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत पुलिस टीम के साथ सुबह आठ बजकर बीस मिनट पर मौके पर जा पहुंचे।जंहा से पुलिस टीम ने चोरी के आरोपी संजीव उर्फ सोनू रावत पुत्र सुखदेव रावत निवासी सेवा सदन हीरो एजेंसी के पास को तीन अदद मोबाइल व 1170 रुपए नगद के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना निरीक्षक के साथ डाला चौकी प्रभारी सुरेश चन्द्र द्विवेदी, हेड कांस्टेबल आलोक पांडेय शामिल रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal