
पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट
• माई मास्टर्स 11 द्वारा धार्मिक अनुष्ठान,झंडा वितरण भी शुरू
वाराणसी। खेलों को प्रोत्साहित करने वाली संस्था माई मास्टर्स 11 ने कॉमन वेल्थ खेलों में भारत को अधिक से अधिक सफलता की कामना से पत्रकारपुरम में श्री महारुद्राभिषेक का आयोजन किया।रुद्राभिषेक में 11 पंडितों ने सम्पूर्ण विधि विधान से अनुष्ठान को संपन्न कराया। संस्था के निदेशक राजेश पांडेय ने बताया कि उनकी संस्था खेलों के विकास के लिए कार्य करती है। संस्था का ऐप खेल प्रेमियों में अत्यंत लोकप्रिय हो रहा है । कामनवेल्थ में प्रथम बार क्रिकेट को शामिल किया गया है, हमारी कामना है कि भारत को अवश्य सफलता मिले, इसके लिए बाबा विश्वनाथ से रुद्राभिषेक के माध्यम से प्रार्थना की गई है।इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर उन्होंने 10 हजार झंडा वितरण का कार्यक्रम भी शुरू कर दिया।
श्री पांडेय ने बताया कि वाराणसी सहित आसपास के क्षेत्रों में गांव गांव व मोहल्लों में झंडा वितरण कार्यक्रम कराया जा रहा है। इस कार्य को स्वयंसेवकों द्वारा अंजाम दिया जा रहा है।यदि किसी को भी झंडे की आवश्यकता हो तो फिर संस्था के कार्यालय पर संपर्क कर सकते हैं। इस पुनीत कार्य में प्रमुख रूप से सर्व श्री संरक्षक शशि कांत पांडेय,नीरज,दिलीप,सुनिधि त्रिपाठी व सुषमा पांडेय आदि उपस्थित थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal