किसान की खुशहाली ही उत्तर प्रदेश सरकार का असली मकसद-दिनेश प्रताप सिंह

पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट

वाराणसी।मंत्री ने किसानों की आमदनी दोगुना करने को नकदी फसल के तरफ ध्यान देने व बनारस में सेंटर फॉर एक्सीलेंस, पैक हाउस, इंक्यूबेशन सेंटर बनाने के लिए जमीन चिन्हित करने का अधिकारियों को दिया निर्देश वाराणसी। उत्तर प्रदेश उद्यान व् कृषि विपणन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने शनिवार को सर्किट हाउस सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ शासन द्वारा संचालित विभागीय योजनाओं की गहन एवं विस्तार से समीक्षा की गयी। इस दौरान उन्होंने जिले में किसानों की आमदनी दोगुना करने को नकदी फसल के तरफ ध्यान देने व बनारस में सेंटर फॉर एक्सीलेंस, पैक हाउस, इंक्यूबेशन सेंटर बनाने के लिए जमीन चिन्हित करने का अधिकारियों को निर्देश दिया। समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने सब्सिडी को तवज्जो न देकर किसानों को तकनीक देने की बात कही। ताकि केले की फसल की तरह आत्मनिर्भरता आ सके। मिर्ज़ापुर में स्ट्रॉबेरी व् ड्रैगन फ्रूट की खेती की सफलता को बनारस के लिए भी उपयोगी बनाने को कहा। बनारस में फूल की खेती को बढ़ावा देने को हर संभव उपाय देने का वादा किया।उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनप्रतिनिधियों से वार्ता कर ड्रिप सिंचाई, स्प्रिंकलर व् पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेंट पर विशेष ध्यान दिया जाये। मोटे अनाज, औषधि खेती, फल-फूल व् सब्जी की खेती इन सभी को बढ़ावा देने को कैंप आयोजित करने को निर्देशित किया। इस दौरान पूरी जानकारी न रहने पर अधिकारियों को फटकार भी लगाई। बैठक में एमएलसी लक्ष्मण आचार्य व कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।

Translate »