बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
अवैध संबंधों में पकड़े जाने पर दोनों की पंचायत ने रचाई शादी।
बभनी। जहां पवित्र रिश्तों पर चलने वाली मानवता शर्मसार हो चुकी है आज कुछ लोग कुछ हंसी-मजाक वाले रिश्तों का दुरुपयोग कर अनैतिक संबंधों का हवाला देते हुए बड़े-बड़े अपराध कर बैठते हैं और रीति-रिवाजों के अंतर्गत कुछ ऐसे रिश्ते होते हैं जो अछूत और बेहद पवित्र होते हैं कलयुग के बढ़ते प्रकोप के साथ मामी-भांजा भवह-भसूर और
समधी-समधीन जैसे रिश्ते भी कुकर्म कर शर्मसार कर बैठते हैं जो समाज में लोग अपनी अगली पीढ़ी को लेकर काफी चिंतित रहते हैं। इसी प्रकार एक ताजा मामला बभनी थाना क्षेत्र के बभनी ग्राम पंचायत के ही धनबहवाटोला गांव का है जहां बीती रात में एक 48 वर्षीय बासदेव पुत्र बंधू निवासी कनवा थाना बभनी जो अपने छोटे भाई रामलल्लू के घर उसकी पत्नी दुर्गावती के साथ सोया था जिस बात की पता उसके पंद्रह

वर्षीय बेटे पिंटू को चली पिंटू आवाज लगाता रहा पर दोनों ने उसकी बात नहीं सुनी जिस मामले की जानकारी उसने आस-पास के लोगों को दिया दौड़ते हुए आए लोगों ने उन दोनों के बीच की अश्लील बीडीओ बना ली और फोटो भी खींच लिया और दोनों को उठाकर सुबह बभनी थाने पर ले आए और इस बात की जानकारी लोगों ने दुर्गावती के पति रामलल्लू व बासदेव की पत्नी सविता को दिया सविता ने बताया कि इससे पहले हमें मारपीट कर घर से चल दिया करता था ग्रामीणों ने आपसी पंचायत बैठाकर परिजनों की सहमति के आधार पर थाने के समीप शिव मंदिर में दोनों की शादी करा दी। सविता ने बताया कि बासदेव के दो लड़के और दो लड़कियां हैं जिनमें तीन की शादी भी हो चुकी है और एक लड़के की शादी नहीं हुई है और उसके नाती पोते भी हैं। दूर्गावती के भी चार लड़के-लड़कियां हैं जिनमें दो की शादी हो गई और दो की अभी होनी बाकी है जिसका पति मिर्जापुर में मजदूरी का काम करता है और दोनों से पूछे जाने पर यह भी बताया कि इन दोनों के बीच अनैतिक संबंध तीन वर्षों से चल रहे थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal