बिग ब्रेकिंग…
पथ्थर की खदान में फिर हुआ हादसा।

रमेश वैश्य के खदान में हादसा ,एक मजदूर की मौत ,दूसरा गम्भीर।
मजदूर पिंटू निवासी ग्राम कनछ की मौत हो गयी ,राम बहादुर पुत्र मुन्ना सिंह निवासी ग्राम पनारी गम्भीररूप से घायल हो गया।
आसपास के लोगो ने दोनों को जिला अस्पताल भेजा ।
जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद राम बहादुर को डॉक्टरों ने रेफर कर दिया गया।
झबलिंग के दौरान दोनों मजदूरों पर गिरा चट्टान।
ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली मारकुंडिय खनन क्षेत्र का मामला।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal