
पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट
वाराणसी।राशन कार्ड धारको को शासन द्वारा निर्धारित मात्रा में गुणवत्तापूर्ण खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाये-सतीश शर्मा वाराणसी। उत्तर प्रदेश के खाद्य तथा रसद एवं नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री सतीश शर्मा दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को वाराणसी पहुंचे और सर्किट हाऊस में विभागीय मण्डलीय समीक्षा बैठक की। जिसमें आपूर्ति एवं विपणन शाखा के सभी मण्डलीय व जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे। मंत्री सतीश शर्मा ने निर्देशित किया है कि कोई भी पात्र व्यक्ति राशन कार्ड से वंचित न रहे। सभी राशन कार्ड धारको को शासन द्वारा निर्धारित मात्रा में गुणवत्तापूर्ण खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाये। सिंगल स्टेज व्यवस्था के अर्न्तगत आपूर्ति/विपणन शाखा के अधिकारी विशेष ध्यान दे। उन्होंने रिक्त दुकानो के स्थान पर समूहो को वरियता देतें हुये नियुक्ति अतिशीघ्र किये जाने हेतु निर्देशित किया। मंत्री ने निर्देशित करते हुए कहा कि राइस मिलो का समय से भुगतान किया जाये।फ्री वितरण के सापेक्ष उचित दर विक्रेताओ के लाभांश का समय से भुगतान सुनिश्चित किया जाये। सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये, ताकि कार्डधारक अपने अधिकार से जागरूक हो सके और समय से खाद्यान्न प्राप्त कर सके।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal