घोरावल-सोनभद्र(रमेश कुशवाहा)। उच्च प्राथमिक विद्यालय औराही मे संकुल औराही एव्ं संकुल बेलखुरी की मासिक बैठक हुई । बैठक की शुरुआत कृष्णानंद मिश्र के सरस्वती बंदना से हुई एआरपी दीनबंधु त्रिपाठी ने नीपुण् भारत एव्ं स्कूल रेडिनेस पर विस्तृत चर्चा की, साथ मे ए आर पी धर्मराज

एव्ं अखिलेश ने विभागीय एकेडमिक बिंदुओं पर बृहद रूप से प्रकाश डाला। बच्चों के उज्जवल भविष्य एवं उनके बौद्धिक विचार के लिए तथा उनके पठन-पाठन कार्य को और अधिक निखारने पर चर्चा किया गया साथ ही सरकार की नीतियों को सुचारू रूप से संचालित करने एवं शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक कर उनके बच्चों को अधिक से अधिक संख्या में स्कूल लाने पर विचार विमर्श किया गया। बैठक मे संकुल शिक्षक रोहित सिंह, ओमप्रकाश, नर्वदेश्वर पाठक, प्रधान अध्यापक अजय मिश्र , विभूति सिंह कमलेश चौधरी, अशोक, अनारकली, बबिता सिंह, सहायक अध्यापक राकेश कुमार शुक्ल, राजेश, अमित गुप्ता, संजय, प्रमोद, सुचेता चौहान, विजय, सुनीता, रामविलाश, मंजु , रेखा, संध्या सिंह, प्रवीन आदि उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal