पुरषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट
वाराणसी।सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन करने के पश्चात शिक्षाविदो से किया संवाद वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को काशीवासियों को 1774.34 करोड़ की सौगात दी। उन्होंने 553.76 करोड़ की 30 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 1220.58 करोड़ की 13 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। काशी आगमन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबसे पहले अर्दली बाजार स्थित एलटी कालेज पहुंचे, जहां उन्होंने "अक्षय पात्र रसोई" का लोकार्पण किया। इसके पश्चात वे सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन करने के पश्चात शिक्षाविदो से संवाद किया। तत्पश्चात सिगरा स्थित संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में जनसभा को संबोधित किया। जनसभा से पूर्व प्रधानमंत्री ने परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 34.65 करोड़ की लागत से लहरतारा फोरलेन पर वरुणा नदी पर बने पुल, 13.91 करोड़ की लागत से बनी अक्षय पात्र केंद्रीयकृत रसोई, 28.69 करोड़ की लागत से पर्यटकों की सुविधा के लिए बना दशाश्वमेध भवन, 9.34 करोड़ से बीएचयू में बना वैदिक विज्ञान केंद्र फेज-2, 6.38 करोड़ की लागत से सिंधोरा में बना पुलिस स्टेशन भवन, 3.30 करोड़ से पिंडरा में बना फायर स्टेशन, 7 करोड़ की लागत से बड़ालालपुर स्थित डा.भीमराव आंबेडकर स्पोर्ट काम्प्लेक्स में बना सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक, 1.26 करोड़ से डा.भीमराव आंबेडकर स्पोट् र्स काम्प्लेक्स में बास्केटबाल कोर्ट, 4.96 करोड़ की लागत से दुर्गाकुंड में बना वृद्धाश्रम में थीम पार्क, 38.11 करोड़ की लागत से बाबतपुर- कपसेठी-भदोही मार्ग पर चार लेन का रेलवे ओवरब्रिज, 10.62 करोड़ की लागत से शाही नाला का कबीरचौरा से चौकाघाट लकड़ी मंडी तक डायवर्जन, 4.22 करोड़ की लागत से सिस वरुणा पेयजल योजना में राइजिंग मेन लाइन का लीकेज वर्क, 2.82 करोड़ की लागत से मुकीमगंज महमूरगंज में ट्रेंचलेस टेक्नालाजी से सीवर लाइन कार्य, 88.87 करोड़ की लागत से शाही नाला का जीर्णोद्धार एवं सफाई कार्य ट्रेंचलेस विधि से, 107.09 करोड़ की लागत से वरुणापार का 25782 घरों को सीवर लाइन कार्य, 6.50 करोड़ की लागत से रामनगर में राजकीय बालिका गृह, 20.65 करोड़ की लागत से आइपीडीएस के तहत नगवां में 33/11 केवी जीआइएस सबस्टेशन, 6.26 करोड़ की लागत से सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में विभिन्न निर्माण कार्य, 17.09 करोड़ की लागत से पुरानी काशी में कामेश्वर महादेव वार्ड का पुनरोद्धार कार्य, 10.00 करोड़ की लागत से लहरतारा- चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे नाइट बाजार, 29.79 करोड़ की लागत से गंगा में 500 डीजल-पेट्रोल चालित नावों का सीएनजी में कनवर्ट, 3.47 करोड़ की लागत से थाना मिर्जामुराद, चोलापुर, जंसा व कपसेठी में हास्टल, बैरक और विवेचना रूम, 9.28 करोड़ की लागत से पीडब्ल्यूडी की आठ सड़कें, 7.39 करोड़ की लागत से फूलपुर- सिंधोरा लिंक रोड का चौड़ीकरण, 17.10 करोड़ की लागत से पिंडरा-कठिरांव रोड का चौड़ीकरण, 14.16 करोड़ की लागत से पिंडरा के महगांव में आइटीआई, 9.26 करोड़ की लागत से धरसौना-सिंधौरा रोड का चौड़ीकरण, 11.89 करोड़ की लागत से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सात सड़कें, 27.32 करोड़ की लागत से दासेपुर हरहुआ में 608 प्रधानमंत्री आवास तथा 5.46 करोड़ की लागत से ग्रामीण पेयजल योजना तातेपुर का लोकार्पण किया। इसके अलावा उन्होंने 241.80 करोड़ की लागत से सिक्स लेन रोड लहरतारा-बीएचयू-विजया सिनेमा, 218.66 करोड़ की लागत से सिक्स लेन रोड पांडेयपुर फ्लाईओवर से रिंग रोड तक, 241.89 करोड़ की लागत से फोर लेन रोड कचहरी से संदहा तक, 3.74 करोड़ की लागत से सर्किट हाउस में अतिरिक्त नया ब्लाक, 21.98 करोड़ की लागत से वाराणसी-भदोही रूरल रोड, 8.29 करोड़ की लागत से ग्रामीण क्षेत्र में पांच रोड और चार सीसी रोड, 32.77 करोड़ की लागत से बाबतपुर-चौबेपुर मार्ग पर बाबतपुर स्टेशन के पास रेलवे ओवर ब्रिज, 72.63 करोड़ की लागत से वर्ल्ड बैंक के सहयोग से सारनाथ में बुद्धिस्ट सर्किट के तहत जनसुविधा के विकास कार्य, 12.52 करोड़ की लागत से पर्यटन विकास योजना के तहत पावन पथ का निर्माण अष्टविनायक व द्वादश ज्योर्तिलिंग और अष्ट भैरव, नवगौरी यात्रा, 39.22 करोड़ की लागत से पर्यटन विकास योजना के तहत पांचो पंडवा पड़ाव का निर्माण कार्य, 27.31 करोड़ की लागत से पुरानी काशी में पर्यटन विकास योजना के लिए हबीबपुरा वार्ड चेतगंज वार्ड-1 व 2, पियरी कला वार्ड 1 व 2 व पान दरीबा में निर्माण, 87.36 करोड़ की लागत से संपूर्णानंद स्पोर्ट स्टेडियम में पुनर्निमाण का कार्य फेज तथा 212.41 करोड़ की लागत से हर घर जल योजना के तहत ग्रामीण पेजयल योजना के तहत 67 योजनाओ सहित 13 परियोजना का शिलान्यास किया।
प्रधानमंत्री सीएनजी से संचालित होने वाली 500 नावों को राष्ट्र को समर्पित किया
भारत में स्वच्छ ईंधन से नावों के संचालन हेतु भारत सरकार की एक अनूठी पहल वाराणसी। पवित्र नदी गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए एक दूरगामी कदम के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने काशी आगमन पर पेट्रोल और डीजल से पर्यावरण अनुकूल ईंधन कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) में रूपांतरित 500 नावों को राष्ट्र को समर्पित किया। इन नावों को यहां नमो घाट पर गेल (इंडिया) लिमिटेड द्वारा निर्मित भारत का पहला फ्लोटिंग सीएनजी स्टेशन से सीएनजी की आपूर्ति की जा रही है।गेल की निगमित सामाजिक दायित्व पहल के अंतर्गत वाराणसी नगर निगम (वीएनएन) के सहयोग से पेट्रोल/डीजल से संचालित होने वाली नावों का रूपांतरण कर इन्हें सीएनजी से संचालन हेतु भी सक्षम बनाया गया। वाराणसी नगर निगम द्वारा वाराणसी स्मार्ट सिटी को इस परियोजना के समन्वयक के रूप में नियुक्त किया गया है, जबकि मेकॉन लिमिटेड सीएनजी से संचालन हेतु नावों के रूपांतरण के लिए इंजीनियरिंग और परामर्शदायी सेवाएं प्रदान कर रहा है। पवित्र शहर वाराणसी की यात्रा के दौरान पर्यटकों द्वारा गंगा नदी के विभिन्न घाटों पर मौजूद नावों का उपयोग किया जाता है। हालांकि, पारंपरिक ईंधन का रिसाव और उत्सर्जन एक मुख्य समस्या का विषय है, जो गंगा नदी के पानी की गुणवत्ता और समुद्री जीवन को प्रभावित करता है। सीएनजी रूपांतरण से न केवल प्रदूषण कम होगा बल्कि ईंधन पर होने वाली बचत से नाविकों की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। अब तक 500 नावों को सीएनजी में रूपांतरित किया जा चुका है तथा अन्य नावों को भी स्वच्छ ईंधन द्वारा संचालित किए जाने हेतु रूपांतरण का कार्य तीव्र गति से चल रहा है।