गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)।सोनभद्र से राजेंद्र केसरी 40 वर्ष पुत्र जगनारायण केसरी निवासी रजधन थाना चोपन सोनभद्र प्रयागराज के एक व्यापारी के घर बुधवार को दोपहर गेंहू और चावल का पैसा लेने उसके घर गया और उस व्यापारी के घर पहुचने पर 3 घंटे बाद हालत बिगड़ गई। जिसे लेकर प्रयागराज का व्यापारी हॉस्पिटल लेकर पहुँचा तो डाक्टरों ने उसे मृत

घोषित कर दिया। प्राप्त समाचार के अनुसार राजेंद्र केसरी और अन्य व्यापारियों का गाँव के किसानों से थोड़ा – थोड़ा गल्ला इक्कठा करके लगभग 50,00,000/- (पचास लाख रुपये) प्रयागराज निवासी व्यापारी गेहूं और चावल खरीद कर ले गया था। जिसका भुगतान प्रयागराज निवासी व्यापारी ने कहा कि मेरे घर चले आइए मैं आपको वहीं पर सभी लोगों का भुगतान कर दूंगा। जिसके बाद राजेंद्र केसरी बुधवार की सुबह अपने घर से प्रयागराज में व्यापारी के घर गया और वहां पर लगभग 3 घंटे रहा जिसके बाद राजेंद्र केसरी की हालत बिगड़ गई, जिसे लेकर प्रयागराज व्यापारी ने अस्पताल ले गया और डॉक्टरों ने उसे देखकर मृत घोषित कर दिया। जब ये खबर घरवालों को हुई तो घरवाले में कोहराम मच गया और घर वाले बुधवार की शाम लगभग 9:00 बजे अपने निजी साधन से प्रयागराज के लिए रवाना हो गए । समाचार लिखे जाने तक मृतक का शव अपने घर नहीं आया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal