
सोनभद्र।एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर, संजीवनी चिकित्सालय, में बसुराज गोस्वामी, परियोजना प्रमुख, द्वारा एडवांस डेंटल चेयर का उद्घाटन किया गया । इस डेंटल चेयर में 20 एडवांस विशेषताएं जैसे स्वचालित सेंसरिंग, स्केलिंग, फिलिंग, कम्पोजिट, इंट्रा ओरल कैमरा आदि के लिए एकीकृत उपकरण हैं।
डॉ प्रेमलता कुरकांजी, (उप महाप्रबंधक-दंत चिकित्सा) ने सभी को एडवांस डेंटल चेयर की नई सुविधाओं से अवगत कराया।
बसुराज गोस्वामी, मुख्य महाप्रबंधक, एनटीपीसी सिंगरौली ने डॉ एस के खरे (सीएमओ), संजीवनी चिकित्सालय एवं उनकी टीम को इस पूरे क्षेत्र में इस एडवांस डेंटल चेयर को स्थापित करने हेतु बधाई दी। उन्होंने कहा कि समग्र दंत चिकित्सा देखभाल हेतु एडवांस डेंटल चेयर अत्यंत सहायक होगी एवं सभी को अपने डेंटल केयर पर ध्यान देना चाहिए।
इस अवसर पर सोमनाथ चट्टोपाध्याय, महाप्रबंधक ( प्रचालन एवं अनुरक्षण), बी एन झा, महाप्रबंधक (अनुरक्षण), डॉ एस के खरे, महाप्रबंधक ( चिकित्सा सेवाएं ), बिभास घटक, महाप्रबंधक (एफ़जीडी, टीएस), जोसेफ बास्टियन, महाप्रबंधक (ऐश डाइक मैनेजमेंट), बिजोय कुमार सिकदर, मानव संसाधन प्रमुख , अन्य सभी एनटीपीसी के विभाग प्रमुख उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal