अखिल विश्व श्री काशी विश्वेश्वर प्रतीक पूजा समिति हुई गठित

पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट

वाराणसी।अखिल विश्व श्री काशी विश्वेश्वर प्रतीक पूजा समिति हुई गठित।संवत् 2079 विक्रमी आषाढ कृष्ण पञ्चमी तदनुसार दिनांक 18 जून 2022 ई.
श्रीकाशीकाशी क्षेत्र के पदाधिकारी हुए नियुक्त।पूज्य स्वामिश्रीः ने आज अखिल विश्व श्री काशी विश्वेश्वर प्रतीक पूजा समिति का गठन किया और उन्होंने पं वीरेश्वर दातार जी को वाराणसी का मुख्य आचार्य, श्री किशन जायसवाल को वाराणसी शहर संयोजक तथा श्रीप्रकाश पाण्डेय जी को वाराणसी ग्रामीण क्षेत्र का संयोजक नियुक्त किया गया।
ये तीनों पदाधिकारी मिलकर काशी खे 90 वार्ड के लिए संयोजक नियुक्त करेंगे तथा वार्ड संयोजक मिलकर मोहल्ला संयोजक की नियुक्ति करेंगे।
इस अवसर पर पूज्य स्वामिश्रीः ने तीनों पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र एवं उत्तरी ओढ़ाकर सम्पूर्ण काशी में आदि विश्वेश्वर की प्रतीक पूजा का दायित्व सौंपा। सबने अपना उद्बोधन दिया। ब्रह्मचारी सर्वभूतहृदयानन्द जी ने गुरु भजन प्रस्तुत किया। संचालन साध्वी पूर्णाम्बा ने किया ।
हर हर महादेव के उद्घोष से सभा का समापन हुआ।

प्रमुख रूप से साध्वी शारदाम्बा, ब्रह्मचारी दिव्यानन्द जी, पवश मिश्र जी, नेपाल के प्रेम वशेल जी, गुजरात की वैष्णवी जी आदि जन उपस्थित रहे।

आज गंगामहल (पाण्डेय घाट) पर हुई आदि विश्वेश्वर की प्रतीक पूजा

आज प्रातः 9 बजे काशी के गंगामहल (पाण्डेय घाट) स्थित विष्णु मन्दिर में स्थित शिवलिंग को भगवान् आदि विश्वेश्वर का प्रतीक मानकर श्रीमती दुर्गेश नन्दिनी जी ने जलाभिषेक किया । आचार्य पं चन्द्रकान्त तिवारी ने विधि विधान से रुद्राभिषेक कराया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से ब्रह्मचारी दिव्यानन्द जी, किशन जायसवाल, मनोज गौतम, कार्तिकेय पाण्डेय, अतुल पाण्डेय, अंजू पाण्डेय, सुमन, नेहा, मुन्नी आदि जन उपस्थित रहे।

कल होगी वृद्धकाल मोहल्ले के महामृत्युंजय मन्दिर में आदि विश्वेश्वर की प्रतीक पूजा

Translate »