कंडक्टर लुटकांड में वांछित 2और अभियुक्त गिरफ्तार 6अभियुक्त अभी भी पकड़ से बाहर

संवाददाता–सर्वेश श्रीवास्तव/ संजय सिंह

सोनभद्र। सोनभद्र जनपद में कंडक्टर लुटकांड में वांछित 2और अभियुक्त गिरफ्तार 6अभियुक्त अभी भी पकड़ से बाहर।बताते चले कि पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के आदेश के क्रम में घटना दिनांक 06.06.2022 को टोल प्लाजा से करीब 500 मीटर पहले हुई रुपया 79300 की लूट में वांछित अभियुको की गिरफ्तारी हेतु कल बुधवार को मै प्रभारी निरीक्षक राबर्ट्सगंज दिनेश प्रकाश पाण्डेय मय हमराह हे०का० छेदी सिंह, का.अजय कुमार मौर्या मय सरकारी वाहन 64 G 0 379 मय चालक हेड कांस्टेबल रविन्द्र नाथ मिश्रा थाना हाजा से
प्रस्थान कर देखभाल क्षेत्र के दैरान छपका चुर्क मोड पर संदिग्ध वाहन व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी कि
क्षेत्र से उ0नि0 विनय कुमार सिंह मय हमराह का शिवचन्द पटेल के आ गये कि हम लोग आपस में अपराध वअपराधियों के सम्बन्ध में बात कर रहे थे कि मौके पर ही मुखबिर खास सूचना दिया कि साहब आपके मु०अ०स०-407/2022 धारा 395/412 भा0द0वि० से सम्बन्धित 02 वांक्षित अभियुक्त विकास यादव व जद्दू लोढी खनन बैरियर के सामने लगे टोल प्लाजा बोर्ड के पास में चोपन की तरफ जाने हेतु सवारी वाहन का इंतजार कर रहे हैं।यदि जल्दी किया जाये तो पकडे जा सकते हैं। मुखबिर खास इस मुखबिरी सूचना से हमराही कर्मचारीगण को अवगत कराते हुए समस्त पुलिस बल आपस में एक दूसरे की जामा तलाशी ले देकर वाहन के उपर लगे लाइट को बन्द कर बउम्मीद बरामदगी व गिरफ्तारी मय समस्त पुलिस बल व मुखबिर के चुर्क मोड से प्रस्थान कर पुलिस लाइन चुके मोड के सर्किट हाउस गेट के सामने पहुंचा ही था कि आने जाने वाले वाहनों की लाइट पड़ने पर मुखबिर खास ने इशारा करके बताया कि साहब वह दो व्यक्ति जिसमें से 01 व्यक्ति ने हरे रंग का टीशर्ट व दुसरा सफेद नीला चेकदार रंग का शर्ट पहनकर बैरियर के सामने टोल प्लाजा बोर्ड के पास खड़े है। वही आपके
वांक्षित अभियुक्त है यह बताकर मुखबिर हट बढ़ गया। जिसके बाद हम पुलिस वाले अपने वाहन को तेजी से
चलाकर उसके पास पहुंचे कि हम पुलिसवालो को देखकर वह दोनो व्यक्ति पैर बड़ाकर चोपन की तरफ भागने लगे की हम पुलिस वाले तत्परता से वाहन से उतरते हुए उन दोनो व्यक्तियों को बोर्ड से 20-25 कदम जाते जाते
घेर कर पकड़ लिये । जिसका विवरण निम्नवत् है-
गिरफ्तारी/बरामदगी का दिनांक व स्थान-
दिनांक 15.06.2022 को समय 22.15 बजे बैरियर के सामने टोल प्लाजा बोर्ड के पास खड़े थाना
राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

  1. विकास यादव पुत्र रमेश यादव निवासी खड़िया थाना शक्तिनगर जनपद सोनभद्र उम्र करीब 24 वर्ष
  2. जद्दू पुत्र रामसुभग निवासी घसिया बस्ती थाना रा०गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 22 वर्ष
    अभियुक्त विकास यादव का आपराधिक इतिहासः-
    1.मु0अ0सं0-407/2022 धारा 395,412 भादवि थाना राबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र
    2.मु०अ०सं०-230/2020 धारा 379 भादवि थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र
  3. मु०अ०सं०-351/2019 धारा 3/25 Arms Act थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र
  4. मु0अ0सं0-681/2018 धारा 8/21 NDPS Act थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र
    वांछित अभियुक्त गण का विवरण:-
  5. धर्मू पुत्र राजमुनि निवासी घसिया बस्ती थाना रा०गंज जनपद सोनभद्र,
  6. लाली पुत्र रामसुभग निवासी घसिया बस्ती थाना रा०गंज जनपद सोनभद्र,
    3.शिवचन्द पुत्र राम सुभाग निवासी घसिया बस्ती थाना रा०गंज जनपद सोनभद्र,
  7. ललई पुत्र रामसेवक निवासी धसिया बस्ती थाना रागंज जनपद सोनभद्र,
  8. प्रकाश पुत्र हुलेवर निवासी घसिया बस्ती थाना रा०गंज जनपद सोनभद्र,
  9. मिठवा उर्फ मिळू पुत्र रामकुमार निवासी घसिया बस्ती थाना रा०गंज जनपद सोनभद्र,
    फूलचन्द पुत्र हिरितलाल निवासी घसिया बस्ती थाना रा०गंज जनपद सोनभद्र,
  10. अटल पुत्र राजकुमार निवासी घसिया बस्ती थाना रा०गंज जनपद सोनभद्र
    अभियुक्त विकास यादव के कब्जे से बरामदगी का विवरण-
  11. कुल 15000 रुपये
  12. एक काले रंग का पर्स जिसमे से एक अदद आधार कार्ड सुखनन्दन प्रजापति जिस पर आधार नं०
    530481032900, एक अदद यूनियन बैंक ए0टी0एम0, एक अदद पैन कार्ड सुखनन्दन प्रजापति, एक
    अदद वोटर आई0डी0 कार्ड सुखनन्दन
    अभियुक्त जद्दू उपरोक्त के कब्जे बरामदगी का विवरण:-
  13. अभियुक्त मुसाफिर के कब्जे से कुल 5000 रुपये
    गिरफ्तारी करने वाले पुलिस अधिकारी
  14. प्र०नि० श्री दिनेश प्रकाश पाण्डेय थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र
  15. उ०नि० विनय कुमार सिंह चौकी प्रभारी अस्पताल थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र
  16. हे0का0 छेदी सिंह, का० अजय कुमार मौर्या, का0 शिवचन्द पटेल थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र
Translate »