संवाददाता–संजय सिंह/दिनेश गुप्ता
चुर्क चौकी क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 शिव मंदिर के सामने रोड के किनारे लावारिस हालत में एक स्कूटीUP64AJ7537 खड़ी मिली। काफी देर तक स्कूटी खड़ी रहने पर आसपास के लोगों

ने इसकी सूचना चौकी प्रभारी चुर्क को दी। सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी ने स्कूटी को अपने कब्जे में लिया तथा स्कूटी को चौकी भेजा जिसमे पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal