जनपद में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा वित्तीय साक्षरता एवं समावेशन कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन

पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट

वाराणसी।जनपद में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा वित्तीय साक्षरता एवं समावेशन कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आईकॉनिक सप्ताह (6 जून से 12 जून) के तहत रिजर्व बैंक आफ इंडिया ( उ. प्र.) लखनऊ के निर्देशानुसार भारतीय रिजर्व बैंक वित्तीय साक्षरता एवं समावेशन कार्यक्रम का आयोजन यूनियन आर सेटी अहिरौली पर किया गया। जिसके मुख्य अतिथि श्री शिव सिंह अधिकारी सहायक महाप्रबंधक, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और श्री भीम चौधरी सहायक महाप्रबंधक रिजर्व बैंक आफ इंडिया रहे । इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय द्वारा प्रधान मंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को चेक प्रदान किया गया । आर सेटी के बकरी पालन प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया। प्रधानमंत्री जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए मुख्य अतिथि द्वारा साइबर क्राइम से बचाव के उपाय पर जानकारी दी गई एवं वित्तीय समावेशन के बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डीडीएम नाबार्ड श्री अनुज कुमार सिंह, सहायक महाप्रबंधक यूनियन बैंक से श्री शैलेंद्र कुमार, अग्रणी जिला प्रबंधक प्रवीण कुमार झा, निदेशक आर सेटी अखौरी मनीष कुमार, वरिष्ठ संकाय रचना सिन्हा एवं रेखा केसरी सहित बैंकों के वरिष्ठ अधिकारी , जिला समन्वयक , विभिन्न शाखाओं के शाखा प्रबंधक एवं 225 से ज्यादा की संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे।

Translate »