देश के महान व तीव्र गतिमान जादूगर सिकंदर ने स्थानीय जादूगरों को किया सम्मानित।

पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट


काशी ।भारत के महानतम जादूगर सिकंदर ने अपने जादुई मंच पर बनारस के स्थानीय जादुगरो को सम्मानित किया।
विशेष कार्यक्रम के दौरान जादुगर सिकंदर ने कहा की स्थानीय जादूगरों का काफी सहयोग समर्थन मिला। जादूगर सिकंदर ने सभी जादूगरों को पुष्पमाला, शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। शो के मीडिया प्रभारी अतुल जोशी ने मीडिया को बताया कि विगत कुछ दिनों पहले स्थानीय जादूगरों के द्वारा जादुगर सिकंदर जी को 101 किलो के पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया गया था, उसका भी आभार व्यक्त किए भाईचारे को सलाम किया। गौरतलब हो की जादूगर सिकंदर का जादुई शो शहर के कबीर चौरा रोड स्थित AC हॉल नागरी नाटक मंडली में 29 अप्रैल से काफी भीड़भाड़ के साथ चल रहा है और इसका समापन तिथि 12 जून रविवार को है श्री जोशी ने यह भी बताया की जादूगर सिकंदर ने काशी में ऐसी धूम मचा दी की देखते ही देखते कई जादूई मंचीय रिकार्ड टूट गए,शो की ऐसी अपार समर्थन सफलता की उम्मीद शायद ही किसी ने की होगी। बाबा काशी विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में धूम मचाने के बाद और कानपुर जाने से पहले जादूगर सिकंदर जी मात्र 17 दिनों के लिए मिर्जापुर स्थित राजमंदिर सिनेमा हॉल में 17 जून से 3 जुलाई तक जादू का जलवा बिखेरेंगे।
सम्मानित कार्यक्रम में जितेंद्र, प्रमोद कुमार , राजबली सिंह मनीष कुमार, विकी करण, आदित्य रैना, मिस किरण, एस के सरकार ,बृजमोहन, शिवनारायण, गुलाब करण रैना, देवश ,जादूगर आर के तिवारी (बिहार), जादूगर ओ,पी सरकार और रंजीत कुमार बिहार को सम्मानित किया गया। सभी जादूगरों ने जादूगर सिकंदर को आभार प्रकट करते हुए कहा की आशा नहीं पूर्ण विश्वास है कि देश के प्राचीनतम कला जादू को बहुत आगे ले जाएंगे, कम उम्र में ही बड़े से बड़े शहर में हैरतअंगेज कारनामे से दर्शकों को आनंदित करते आ रहे हैं, और बाबा की नगरी बनारस भी इनका दीवाना हो गया। हम सभी स्थानीय जादुगर इनकी उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं. सिकंदर सिर्फ जादू ही नही दिखाते अनेक समाज हित के संदेश भी अपने शो में देते है,बेटी बचाओ बेटी को पढ़ाओ आदि अनेक संदेश है जो लोगो के दिलो को छू रहा और बार बार लोग उनका शो देख रहे।

Translate »