ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र- थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुडिसेमर ग्राम पंचायत के खान मोहल्ला से आज अख्तर खान पुत्र महबूब खान व इनकी पत्नी मुस्ररत बानो ने इलाके के अमन चैन की दुआ करते हुए मक्का मदीना सऊदी अरब हज करने को

रवाना हुए जाने के पूर्व अख्तर खान व पत्नी ने अपने परिजनों से मेल मिलाप करके रांची रीवा राष्ट्रीय मार्ग सलैयाडीह ग्राम पंचायत में स्थित जामा मस्जिद में क्षेत्र वासियों व क्षेत्र के अमन चैन की दुआ करने के पश्चात स्थानीय लोगों से हज करने के लिए विदा लिया। मौके पर मौजूद शाहरुख खान ने बताया कि

लगभग 64 साल के बाद ग्राम पंचायत के खान मोहल्ले से एक बार फिर मक्का मदीना सऊदी अरब में हज करने के लिए अख्तर खान व उनकी पत्नी की विदाई की गई। इस अवसर पर शाहरुख खान, बबलू खान, रफीक खान, मोहिब खान, जमील खान, मुजन खान सहित दर्जनों परिवार के परिजन हुआ मुसलमान एकत्रित है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal