
वाराणसी से पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट
वाराणसी।जनपद में क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का सफलता पूर्वक आयोजन।कमिश्नर ने 3896 लाभार्थियों को धनराशि रु० 196.50 करोड़ का ऋण स्वीकृत/वितरित इस क्रेडिट आउटरीच में किया वितरण वाराणसी। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आईकॉनिक सप्ताह (06 से 12 जून) के तहत डी.एफ. एस. एवं राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (उ०प्र०) लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद स्तरीय क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को कमिश्नरी ऑडीटोरीयम में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमिश्नर दीपक अग्रवाल रहे। कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने लाभार्थियों को ऋण
स्वीकृति पत्र/चेक वितरित किया। जिसमें एमएसएमई, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना, कृषि, एवं भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा प्रायोजित रोजगारपरक योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, एवं किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत लाभार्थियों का वित्तपोषण किया गया। इस क्रेडिट आउटरीच प्रोग्राम में विभिन्न बैंको की सहायता एवं प्राप्त सूचना के आधार पर 3896 लाभार्थियों को धनराशि रु० 196.50 करोड़ का ऋण स्वीकृत/वितरित इस क्रेडिट आउटरीच में किया गया।
कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए यूनियन बैंक आफ इंडिया के क्षेत्र महाप्रबंधक गिरीश जोशी और बैंक के वाराणसी क्षेत्र प्रमुख सुनील कुमार द्वारा 06 जून को प्रधानमंत्री जी द्वारा लोकार्पित जन समर्थन पोर्टल का जिक्र करते हुए सभी उपस्थित लाभार्थियों को इसके विषय में विस्तार से बताया कि यह भारत सरकार की अभिनव पहल है जिसके अंतर्गत देश के विभिन्न आय वर्गों के लोगों के सामूहिक विकास हेतु सभी सरकारी क्रेडिट लिंक योजनाओं को एक पोर्टल पर उपलब्ध कराया गया है. श्री सुनील कुमार द्वारा अपने उद्बोधन में लाभार्थियों को सूचित किया कि जन समर्थन पोर्टल के शुभारंभ के पहले दिन ही यूनियन बैंक आफ इंडिया वाराणसी क्षेत्र द्वारा पूरे भारतवर्ष में सबसे अधिक ऋण स्वीकृति पोर्टल के माध्यम से प्रदान की गयी। उन्होंने बैंकों के इस प्रयास की भी भूरि-भूरि प्रशंसा की।
इस अवसर पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के अंचल प्रमुख गिरीश चन्द्र जोशी, क्षेत्र प्रमुख सुनील कुमार, उप क्षेत्र प्रमुख शैलेंद्र कुमार, अग्रणी जिला प्रबन्धक प्रवीण कुमार झा, क्षेत्र प्रमुख पंजाब नेशनल बैंक राजेश कुमार, क्षेत्र प्रमुख मनोज कुमार झा, बड़ौदा यू. पी. ग्रामीण बैंक, साथ समस्त बैंकों के वरिष्ठ अधिकारी, जिला समन्वयक, विभिन्न शाखाओं के शाखा प्रबन्धक एवं 500 से ज्यादा की संख्या में लाभार्थी उपस्थित थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal