संजय सिंह/सत्यदेव पांडेय
मंगलवार को थाना चोपन पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 63/2022 धारा 147, 148, 307, 323, 504 भादवि एवं 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट से सम्बंधित फरार अभियुक्तगण 01. रविन्द्र जायसवाल पुत्र गंगा प्रसाद, 02. सोनू अग्रहरि पुत्र राजू अग्रहरि, 03. मिठ्ढू अग्रहरि पुत्र राजू अग्रहरि, 04. दीपक पासवान पुत्र मनोज पासवान, 05. संजीव उर्फ पिंकू पासवान पुत्र मनोज पासवान, 06. ओंकार पुत्र सत्य नारायण पासवान समस्त निवासीगण तेलगुड़वा, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र के विरुद्ध धारा 82 सीआरपीसी की कार्रवाई की गयी । अवगत कराना है कि विधानसभा चुनाव
के नतीजों के उपरान्त जश्न मनाने की बात पर दो पक्षों में हुई मारपीट के सम्बंध में थाना चोपन पर पंजीकृत अभियोग उपरोक्त में कुल 06 नफर अभियुक्तगण फरार चल रहे हैं तथा अभी तक मा0 न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं हो रहे हैं जिसपर मा0 न्यायालय के आदेश पर धारा 82 सीआरपीसी के तहत उद्घोषणा की गयी तथा डुगडुगी बजवा कर अभियुक्तगण के घर पर नोटिस तामिल चस्पा किया गया । यदि फरार अभियुक्तगण समयावधि के भीतर मा0 न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं होते हैं तो उनके विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जायेगी । इस मौके पर उ0नि0 मनोज कुमार ठाकुर, उ0नि0 त्रिभुवन राय, हे0का0 शंहशाह, आरक्षी पुनित सिंह, आरक्षी आनंद गौड़, आरक्षी आलोक पाण्डेय, आरक्षी अशोक कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजदू रहे ।