बालिका सशक्तिकरण अभियान में शामिल बालिकाओं में ‘शिक्षा से रोशनी‘ प्रदर्शनी का किया प्रदर्शन

बीजपुर (रामजियावन गुप्ता) एनटीपीसी रिहंद स्टेशन में 23 मई 2022 से चल रहे बालिका सशक्तिकरण अभियान में शामिल बालिकाओं नें दो सप्ताह पूरे होने के उपलक्ष में सोमवार को ‘शिक्षा से रोशनी प्रदर्शिनी’ का आयोजन करके स्टेशन के उच्चाधिकारियों का मन मोह लिया | प्रदर्शनी में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रिहंद स्टेशन के मुख्य महाप्रबंधक श्री देबब्रत पॉल नें अन्य सहअतिथियों के साथ प्रदर्शनी का अवलोकन करने के उपरांत बालिकाओं द्वारा लगाए गए प्रदर्शिनी की भूरि-भूरि प्रसंशा करते हुए कहा कि बालिका सशक्तिकरण अभियान निश्चित ही बालिकाओं के सर्वांगीण विकास में सहायक साबित होगा | इस अभियान के दौरान बालिकाओं को जो भी चीज़ें सीखने को मिल रही हैं वह आगामी दिनों में उन्हें आगे बढ़ाने में मददगार साबित होगा |प्रदर्शनी मुख्य रूप से पाँच बिन्दुओं पर आयोजित की गयी थी, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, शिक्षा, पर्यावरण, खेल-कूद एवं कला शामिल थे | प्रदर्शनी के समापन अवसर पर बालिकाओं नें विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में पर्यावरण पर एक लघु नाटक का प्रदर्शन कर के दर्शकों को पर्यावरण की रक्षा के प्रति जागरूक भी किया | प्रदर्शनी के दौरान बालिकाओं नें सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जो झलकियाँ पेश की वह दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा |
प्रदर्शनी में मुख्य रूप से महाप्रबंधकगण, अपर महाप्रबंधकगण, वर्तिका महिला मण्डल की अध्यक्षा श्रीमती ऋतुपर्णा पॉल व अन्य पधाधिकारी महिलाएं, सीएसआर के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे | कार्यक्रम का संचालन कार्यपालक (सीएसआर) मोक्षदा जोगी एवं संयोजन मानव संसाधन विभाग द्वारा किया गया |

Translate »