राष्ट्रपति ने सपत्नीक किया बाबा का दुग्धाभिषेक

दर्शन पूजन पश्चात “नव्य-भव्य” श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर धाम का भी अवलोकन

पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट

वाराणसी।महामहिम ने कॉरिडोर परिसर में बेल का पौधारोपण कर पर्यावरण का दिया संदेश वाराणसी। महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सपत्नीक श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन किया। इस दौरान उन्होंने नव्य-भव्य श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर धाम का भी अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने कॉरिडोर परिसर में बेल का पौधारोपण किया तथा एग्जीबिशन का अवलोकन किया। महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने महामहिम को अंग वस्त्र ओढ़ाकर शंख को स्मृति चिह्न स्वरूप भेंट की। इस दौरान महामहिम रामनाथ कोविंद व सविता कोविंद श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के नव्य-भव्य कॉरिडोर को अपलक निहारते रहे। महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने एक दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान रविवार को पत्नी सविता कोविंद के साथ वायुसेना के विशेष विमान से बाबतपुर के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर पहुंचे। जहां पर उनका स्वागत उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, मंत्री रविंद्र जायसवाल, सांसद बीपी सरोज, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों ने भव्य स्वागत किया। तत्पश्चात वायु सेना के हेलीकॉप्टर से राष्ट्रपति बीएलडब्लू हेलीपैड पर पहुंचे। जहा उनका स्वागत कमिश्नर दीपक अग्रवाल, महाप्रबंधक अंजली गोयल सहित पुलिस के उच्चाधिकारियों ने किया।

Translate »