विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नवग्रह वाटिका परमानंदपुर में लगाए गए 1000 तुलसी के पेड़

पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट

वाराणसी।विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर परमानंदपुर स्थित नवग्रह वाटिका में पर्यावरण एवं उपभोक्ता संरक्षण समिति के तत्वावधान मेंआज 1000 तुलसी के पेड़ लगाए गए और लगभग 500 पौधे बच्चों में वितरित किए गए साथ ही साथ में पर्यावरण के बारे में जानकारी भी दी गई इस अवसर पर पर्यावरण एवं उपभोक्ता संरक्षण समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने कहा कि पर्यावरण दिवस पर सामान्यता यह होता है कि संस्थाएं पेड़ लगा कर फोटो खिंचवा कर पब्लीसिटी करने के बाद यह ध्यान नहीं देती कि लगे हुए पेड़ बचे हैं कि नहीं इसलिए हम लोगों ने निर्णय लिया कि बच्चों को बुलाकर उन्हें पेड़ देखकर उन्हें जागरूक किया जाएगा कि पेड़ हमारे लिए कितना उपयोगी है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जनता पर्यावरण के प्रति जागरूक हो जिससे हम लोगों का जीवन जुड़ा हुआ है। पर्यावरण एवं उपभोक्ता संरक्षण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव प्रकाश सिंह ने कहा कि हमारा नवग्रह वाटिका बनाने का उद्देश्य रहा कि लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस नवग्रह वाटिका में हजारों पेड़ लगाए गए हैं। और जब पेड़ बचे रहेंगे तभी हमारा जीवन संभव है लगातार पेड़ों के कटने से तापमान में काफी बढ़ोतरी हुई है जिसके चलते मौसम असामान्यहो गया है और यदि हम अभी नहीं जागरूक हुए तो इसका खामियाजा हम सभी को भुगतना होगा। इस अवसर पर नवरचना कान्वेंट स्कूल के बच्चों के साथ पर्यावरण एवं उपभोक्ता संरक्षण समिति के रवि शंकर मनीष चौरसिया राजेश कृष्णा पांडे उज्जवल पाल श्रुति उत्कर्ष श्रेया एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक गण उपस्थित थे!

Translate »