ज्ञानवापी परिसर में सर्वे के दौरान मिली शिवलिंगनुमा आकृति की पूजा पर अड़े स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद

पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट

वाराणसी।ज्ञानवापी परिसर में सर्वे के दौरान मिली शिवलिंगनुमा आकृति की पूजा पर अड़े स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को पुलिस ने उनके आश्रम विद्यामठ में ही रोक लिया है। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने पूजा की अनुमति मिलने तक अन्य त्याग करने की घोषणा की है। जहां उन्हें रोका गया है वह वहीं बैठे हैं।उन्होंने मीडिया से कहा कि जब तक भगवान भूखे रहेंगे भक्त कैसे कुछ खा सकता है। उन्होंने पुलिस से पुनः पूजा से रोकने के आदेश पर विचार करने की मांग की है।हालांकि अब भी स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ज्ञानवापी जाने की मांग पर अड़े हैं। वैसे शुक्रवार को ही पुलिस ने स्पष्ट कर दिया था कि ज्ञानवापी मामला न्यायालय मे विचाराधीन है। ऐसे में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को ज्ञानवापी जाने की इजाजत नहीं दी जा सकती।

इससे पहले देर रात से ही पुलिस ने केदार घाट स्थित श्री विद्यामठ को चारों ओर से घेर लिया था व बड़ी संख्या में फोर्स की तैनाती कर दी गई थी।

Translate »