गंगा आरती में पहुंचे शहर की चर्चित हस्ती जादूगर सिकंदर

पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट


वाराणसी।काशी विश्व विख्यात जादूगर सिकंदर शुक्रवार को गंगा आरती में शामिल हुए।अपनी धार्मिक आध्यात्मिक भावना से प्रेरित जादूगर सिकंदर ने कहा की ये उनके जीवन का अविस्मरणीय पलो में एक है। दशामेध घाट पर पर जादूगर सिकंदर के पहुंचने की खबर जब आमजन तक पहुंची तो फैंस की भीड़ भी जुटी पर धार्मिक आध्यात्मिक समारोह होने के कारण जादूगर सिकंदर ने सिर्फ हाथ हिला कर लोगो का अभिवादन किया। जादूगर सिकंदर शो के मीडिया प्रभारी अतुल जोशी शामिल रहे।। जादूगर सिकंदर ने मीडिया वार्ता में कहा कि जो आत्मिक आनंद इस आरती समारोह में उन्हें मिली उसकी व्याख्या वो नही कर पा रहे पर अपार ऊर्जा महसूस कर रहे. उन्होंने कहा कि बनारस में शो करके काफी सुखद एहसास हो रहा है और वाराणसी वासियों को काफी प्यार मिल रहा है। मीडिया प्रभारी जोशी ने बताया की माइक में जैसे हीं अनाउंसमेंट किया गया की जादुगर सिकंदर गंगा आरती में शामिल हो रहे हैं प्रशंसकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया, वहीं सेल्फी लेने की होड़ सी मच गई श्री जोशी ने बताया की मां गंगा की आरती करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ ,बाबा काशी विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में आकर अच्छा लग रहा है बनारस वासियों का भी भरपूर प्यार मिल रहा है हर शो हाउस फुल जा रहा है और अपना जादू शो 12 जून तक ही शहर के कबीर चौरा रोड स्थित नागरिक नाटक मंडली में चलाया जाएगा। गंगा आरती करवाने में विशेष सहयोग गंगा सेवा निधि संस्था से सुशांत मिश्रा, शिवम, हनुमान गुप्ता ,अजय मिश्रा सहित सभी सदस्यों व स्थानीय पत्रकार पुरुषोत्तम जी का भी काफी सहयोग रहा। बताते चलें कि बताते चलें कि जादू सिकंदर का शो रोजाना 2 शो में चलाया जा रहा है 4:00 बजे और संध्या 7:00 बजे वहीं शनिवार और रविवार को 3 शो 1 बजे 4 बजे शाम 7 बजे से ऑनलाइन टिकट ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Translate »