ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज (सोनभद्र)। डीहवार बाबा प्रीमियर लीग नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन -1 का पहला मुकाबला KGN विंढमगंज और KCC कोन के बीच खेला गया । जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए KGN विंढमगंज ने 10ओवरों में 82 रनों का लक्ष्य दिया । KGN के बल्लेबाज अनिश रावत (गुड्डू ) ने शानदार पारी खेलते हुए 41रनो की पारी में पांच गगनचुंबी छक्के लगाए। जिसमें जवाबी पारी खेलते हुए कोन की टीम 82 रनों के जवाब में 45 रनों पर ढेर हो गई ।
शानदार पारी के लिए गुड्डू को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार टूर्नामेंट के उपाध्यक्ष अभिषेक प्रताप सिंह के हाथों दिया गया । टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला चुर्क गुरमा स्पोर्टिंग क्लब और दुद्धी के बीच खेला गया। जिसमें दुद्धी के टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 74 रनों का स्कोर खड़ा किया जिसे चुर्क गुरमा की टीम ने 7 विकेट से लक्ष्य को प्राप्त कर लिया । मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदीप चौबे को दिया गया। कॉमेंटेटर अश्वनी जायसवाल स्कोरर शिवम गुप्ता अंपायर उज्जवल पटेल, उपेंद्र यादव
कमेटी के राकेश केशरी उर्फ (बुल्लू )अध्यक्ष, प्रभात गुप्ता उदय जयसवाल, नंदकिशोर गुप्ता , विकास जायसवाल, संजीव गुप्ता,ओमप्रकाश गुप्ता, अमन जायसवाल, मनीष मद्धेशिया, मुकेश पासवान, लवकुश, आकाश,आदि मौजूद रहे!
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal