
सोनभद्र।थाना शक्तिनगर पर कुल 59 पुराने स्कैप वाहन किये गये निलाम – आज दिनांक 29.05.2022 को थाना शक्तिनगर पर वाहनों के सार्वजनिक नीलामी प्रक्रिया के तहत पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार सभी पुराने वाहन स्क्रैप की निलामी फेज 05 फर्म प्रथम में गणेश इंटरप्राइजेज, द्वितीय में जय मां ज्वालामुखी आयरन स्क्रैप सप्लायर, तृतीय किंजा इंटरप्राइजेज, चतुर्थ अंबे एसोसिएट व पंचम मां शीतला ट्रेडर्स के कारोबारियों ने प्रतिभाग किया गया जिसमें 59 वाहनों की कुल सरकारी बोली 1 लाख 72500 रुपये निर्धारित थी । निलामी की बोली 241000 पर जय मां ज्वालामुखी आयरन स्क्रैप सप्लायर जिनके द्वारा सबसे ऊंची बोली लगाई गयी निलामी ली गयी । निलामी की प्रक्रिया के दौरान उप जिलाधिकारी दुद्धी श्री शैलेन्द्र मिश्र, क्षेत्राधिकारी पिपरी श्री प्रदीप सिंह चन्देल, आरआई आरटीओ श्री आलोक कुमार, प्रभारी निरीक्षक शक्तिनगर मिथिलेश कुमार मिश्रा तथा आमजन मानस मौजूद रहा ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal