ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज (सोनभद्र)। ग्राम पंचायत मेदनीखाण में आज सुबह रवि कुमार उम्र लगभग 18 वर्ष पुत्र राजेश्वर राम घर से कुछ दूर महुआ के पेड़ में गमछे के सहारे फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मौके पर पहुंचे थाने के एसआई सुनील कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करने के पश्चात अत्यन्त परीक्षण हेतु दुद्धी भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास खंड दुद्धी के अंतर्गत ग्राम पंचायत मेदनीखाण निवासी राजेश्वर राम ने बताया कि मेरा पुत्र मृतक रवि कुमार उम्र लगभग 18 वर्ष बीते कुछ माह से डीएक्सएन नेटवर्किंग कंपनी में काम करता था कंपनी में काम करने के दौरान अक्सर वह
देर रात को आया करता था तथा कभी-कभी नहीं भी आया करता था बार-बार उसे हमारे द्वारा मना किया गया कि तुम कंपनी में काम करना छोड़ दो और पढ़ाई पर ध्यान दो इसी बात को लेकर बीती रात भी हमने अपने लड़के को डांटकर समझाया बुझाया कि तुम पढ़ाई पर पूरी तरह से ध्यान दो तत्पश्चात रात्रि को भी खाना खाने के बाद सभी लोग सो गए इसी बीच वह घर से निकला होगा और घर से कुछ दूर महुआ के पेड़ में गमछे के सहारे फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सुबह उठने के बाद जब ग्रामीणों की नजर पड़ी तो कोहराम मच गया आनन-फानन में थाने को सूचना के पश्चात मौके पर पहुंचे थाने के एसआई सुनील कुमार ने शव को कब्जे में ले लिया। एसआई सुनील कुमार ने कहा कि उसके पिता के द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया है उसका अवलोकन करके व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।