गंगा नदी में नौका विहार कर रहे यात्रियों से भरी नाव डूबी दुर्घटना में 4 लोगों के डूबने की आशंका

पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट

वाराणसी : गंगा नदी में नौका विहार कर रहे यात्रियों से भरी नाव डूब गई. दुर्घटना में 4 लोगों के डूबने की आशंका है। नदी में डूबे लोगों की तलाश की जा रही है घटना स्थल पर भेलूपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची है। घटना भेलूपुर थाना क्षेत्र के चेत सिंह घाट की है।नाव डूबने से इलाके में हड़कंप मच गया। नाव पर नाविक सहित 6 लोग सवार थे।स्थानीय लोगों और गोताखोर की मदद से 2 लोगों को बचा लिया गया और 3 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं. जबकि एक व्यक्ति की तलाश अभी जारी है। दुर्घटना में मृत हुए लोगों के नाम अनस, संजय, शनि व इस्लामुद्दीन हैं, वहीं केशव की तलाश जारी है. नाव में सवार पांच लोग फिरोजाबाद जिले के रहने वाले थे.फिरोजाबाद के रहने वाले सभी व्यक्ति बनारस घूमने आए थे. सोमवार की सुबह सभी लगभग 10:00 बजे वह गंगा का सैर करने निकले थे. इसी बीच गहरने पानी में नाव डूब गई.डीसीपी राजेश पांडेय ने बताया कि एक नाव डूबने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही मौके पर जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीम भेजी गई थी. दुर्घटना में मृत 3 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि एक की तलाश जारी है. नाव में नाविक सहित कुल 6 लोग सवार थे, जिसमें 2 लोगों को बचा लिया गया है।

Translate »