गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। चुर्क गुरमा नगर पंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित गुरमा नगर पंचायत चौराहे का आज तक जहां सुंदरी करण नही कराने के साथ ही टुटी नालियों की मरम्मत साफ़-सफाई नहीं किया गया है वहीं समिति के लोगों के दरवाजे पर पानी की टंकी बनाये जाने का वहीं नगरवासियों ने

जबरदस्त विरोध किया। उक्त सम्बन्ध में विश्व हिंदु जागरण परिषद जिला महामंत्री चन्दन सिंह, शिबू केशरी, भोलू, भीम, रंजीत, सुरज, अंकित, पिंटू, नौशाद इत्यादि नगरवासियों ने बताया कि गुरमा नगर पंचायत चौराहे का आज तक जहां सुन्दरी करण से वंचित रहा वहीं राम-लीला मंच के समीप चार वर्षों से निर्माणाधीन सुलभ शौचालय बन्द पड़ा है। वहीं मंच के बगल में टुटी नालियां कुड़ा-कचड़ा से पटा गंदगी पुरी नालियां

प्रदुषण फैलाने के लिए विवश हो गई है। चौराहे के आस-पास पुरा माहौल प्रदुषित हो गया है। इसी के साथ गुरमा चौराहे पर जनहित को ध्यान में न रख कर पानी की टंकी न बनवा कर कुछ व्यक्तिगत निहित के द्वारा कुछ समित के लोगों के दरवाजे पर बनवाने का नगरवासियों ने इसका भी जबरदस्त विरोध किया है। उक्त बातों को ध्यान रखते हुए नगर वासियों ने जिलाधिकारी से अविलंब स्थलीय निरिक्षण कराकर उचित कार्यवाही की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal