समर जायसवाल-
दुद्धी में विंढमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत घिवही में शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थिति में घर में विवाहिता का शव मिला। मिली जानकारी के अनुसार सोना देवी उम्र 32 वर्ष पत्नी कमलेश राम निवासी अमवार दोनों पति-पत्नी के बीच गुरुवार को किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि मामला थाने तक चला गया। मृतका सोनी की मां अमवार चौकी मामला को जानने गई हुईं थी। अमवार चौकी पुलिस के काफी समझाने बुझाने के बाद दोनों के बीच सुलह समझौता करा दिया गया।
इस दौरान सोनी को उसकी मां लेकर अपने घर घिवही चली आई। शुक्रवार को जब घर पर कोई नहीं था, उस समय सोनी ने घर में लगे बडेर में साड़ी से फाँसी लगा ली। जब हम लोग देखें कि दरवाजा बंद था। दरवाजा किसी तरह धक्का देकर खोला गया, तो सोनी का शव बडेर से लटका हुआ था। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद शव को उतारा और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम को भेज दिया। एसआई अरशद खान ने बताया कि सूचना मिलने के बाद विवाहिता का शव उतरवाकर पीएम के लिए भेज दिया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal