संजय सिंह
चुर्क- सोनभद्रः-सदर कोतवाली क्षेत्र के हिन्दुआरी के समीप की घटना आज लगभग 8 बजे के करीब अनुप मौर्य(2वर्ष) पुत्र अनिल मौर्या निवासी ग्राम धुरिया थाना क्षेत्र रावर्ट्सगंज बालक घर के समाने पक्की रोड पर खेल रहा था। वर्तमान ग्राम प्रधान कामेश्वर मौर्या पुत्र काशीनाथ मौर्या का ट्रैक्टर मे पानी से भरा टैंकर लगा हुआ कि अचानक टैंकर के सामने बालक आ गया

टेंकर चालक विमलेश मौर्या पुत्र अग्रसेन मौर्या चला रहा था और ट्रेक्टर आगे पीछे करने में बालक ट्रेक्टर की चपेट में आ जाने के कारण उसकी मौके पर मृत्यु हो गयी। चालक ट्रेक्टर सहित मौके से फरार हो गया इसकी सूचना गांव वालों द्वारा स्थानीय पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंचे हिन्दुआरी चौकी इंचार्ज आशीष पटेल ने शव को कब्जे में लेकर पी एम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया खबर लिखे जाने तक परिजनों के तरफ से कोई तहरीर नही की गई हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal